-एडीएम एफआर ने किया कैंपियरगंज तहसील का औचक निरीक्षण

-कमियों की रिपोर्ट तैयार कर सौंपी जाएगी डीएम को

GORAKHPUR: कैंपियरगंज तहसील में आर-म् रजिस्टर का निर्धारित प्रारूप न मिलने से नाराज एडीएम एफआर दिनेश चंद्र सिंह ने संबंधित कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई। डीएम के निर्देश पर एडीएम एफआर ने थर्सडे को कैंपियरगंज तहसील के साथ जंगल कौडि़या ब्लाक, पीएचसी और सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। जहां काफी कमियां मिली। जिसकी रिपोर्ट एडीएम एफआर ने डीएम रंजन कुमार को भेज दी है।

कहीं गायब मिले डॉक्टर तो कहीं अस्त-व्यस्त दिखा रिकार्ड

थर्सडे मॉर्निग डीएम रंजन कुमार के निर्देश पर एडीएम एफआर दिनेश चंद्र सिंह अपनी टीम के साथ औचक निरीक्षण करने कैंपियरगंज तहसील पहुंचे। जहां तहसील में आर-म् रजिस्टर निर्धारित प्रारूप पर नहीं मिला। जबकि यह रजिस्टर तहसील का दिल कहा जाता है। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। वहीं सीएचसी में सिर्फ एक डॉक्टर मौजूद मिला। जबकि फ् डॉक्टर गायब मिले। एडीएम एफआर ने बताया कि औचक निरीक्षण में काफी कमियां मिली है। जिसकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। यह रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी। जिसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई होगी।