- बाढ़ की तैयारियों को लेकर एडीएम एफआर की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन की बैठक

- बाढ़ से बचाव के लिए दिए जरूरी दिशा निर्देश

GORAKHPUR: जनपद में बाढ़ से बचाव के जो भी काम होना है, उसे पूरा कर लिया जाए। साथ ही बाढ़ के समय वितरित होने वाली राहत समाग्री और तेल आदि की व्यवस्था को भी समय से सुनिश्चित कर लिया जाए। साथ ही किसी प्रकार की अप्रिय परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद रहकर काम करें। यह निर्देश एडीएम एफआर चंद्रभूषण ने कलेक्ट्रेट में आयोजित बाढ़ से बचाव के लिए जनपद स्तर पर आपदा प्रबन्धन की बैठक में में दिए। उन्होंने कहा कि जनपद में बाढ़ की दृष्टि से जो भी संवेदनशील और अति संवेदशील स्थान है, उनपर लगातार निगरानी रखे साथ ही बाढ़ के समय नाव और अन्य संसाधन की जरूरत पड़ने पर उनको कहा से लाया जाएगा, इसकी पूरी सूचि रखें। इसके साथ ही बचाव की एक मॉक ड्रिल भी 3 जुलाई को 11 बजे से राजघाट में की जाएगी। उन्होंने कहा कि नदियों के आसपास गांव के प्रधानों को भी मदद के लिए तैयार रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर उनकी भी मदद ली जा सके। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।