-डीएम के तेवर सख्त, विभागों से तलब किया संपत्ति रजिस्टर

-एंटी भू-माफिया अभियान के तहत कार्रवाई की रिपोर्ट तलब

Meerut: विभागीय भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने में हीलाहवाली कर रहे विभागों पर डीएम ने शिकंजा कस दिया है। भूमि का लेखा-जोखा मुहैया न कराने पर डीएम ने विभिन्न विभागों से संपत्ति रजिस्टर तलब कर लिया है तो वहीं एंटी भू-माफिया टॉस्क फोर्स द्वारा की गई कार्यवाही की जानकारी मांगी है।

वन विभाग

304 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जा

283 हेक्टेयर भूमि को कब्जा मुक्त कराई

108 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

सिंचाई विभा

27.54 हेक्टेयर भूमि सरधना में कब्जा मुक्त कराई

जिला पंचायत

95 हेक्टेयर भूमि ग्राम मखदूमपुर में कब्जा मुक्त कराई

नगर पंचायत

21 हेक्टेयर भूमि खिवाई नगर पंचायत की मुक्त कराई

2-भू-माफिया चिह्नित

आवास विकास

जागृति विहार में 24 हेक्टेयर भूमि को कब्जामुक्त कराई

तहसील मवाना

20 हेक्टेयर भूमि को कब्जा मुक्त कराया

6 भू-माफिया चिह्नित

---

जनपद में 10 बड़े भू-माफिया

-वीरपाल पुत्र खड़क सिंह, निवासी-खरखाली

-रहीमुद्दीन पुत्र अजीमुद्दीन, निवासी-कासमपुर, मेरठ

-मंजूरा पुत्र बरियाम सिंह, निवासी-सीकरी, बिजनौर

-साहबराम पुत्र बरियाम सिंह, निवासी-सीकरी, बिजनौर

-मुख्तार पुत्र बरियाम सिंह, निवासी-सीकरी, बिजनौर

-अंग्रेज पुत्र बरियाम सिंह, निवासी-सीकरी, बिजनौर

-इंद्र सिंह पुत्र बरियाम सिंह, निवासी-सीकरी, बिजनौर

-जगीर सिंह पुत्र बरियाम सिंह, निवासी-सीकरी, बिजनौर

-अशफाक पुत्र जान मोहम्मद, निवासी-खिवाई

-फारुख पुत्र वहीद, निवासी-खिवाई

---

विभिन्न विभागों को एंटी भू-माफिया टॉस्क फोर्स द्वारा की गई कार्यवाही की डिटेल मुहैया कराने के लिए कहा गया है। भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई में हीलाहवाली करने वाले विभागों के साथ सख्ती से पेश आया जाएगा।

-अनिल ढींगरा, डीएम, मेरठ