पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट में बिल्डिंग को बताया गया डैमेज

अधिकारियों ने बीयर बार को बंद कराने के दिए थे आदेश

आगरा। सील लगाए जाने के बाद भी बीयर बार संचालित हो रहा था। जिस बार को पूर्व में बंद कराए जाने के आदेश दिए गए थे, वह धड़ल्ले से संचालित हो रहा था। मामले में सोमवार को डीएम के निर्देशन पर एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को तलब किया।

पीडब्ल्यूडी ने दी थी रिपोर्ट

पहले आबकारी घोटाला और अब एक बीयर बार को सीज करने के आदेश दिए गए। वह आदेश कागजों तक ही सिमट कर रह गए। सोमवार को डीएम के निर्देश पर एडीएम सिटी आरके श्रीवास्तव ने इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी से नाराजगी जताई। मामले के अनुसार पीडब्ल्यूडी ने शिवहरे गन हाउस चांदनी बार और रेस्टोरेंट की बिल्डिंग की डैमेज होने की रिपोर्ट प्रशासन को सौंपी थी। इस पर प्रशासन ने कार्रवाई के निर्देश दिए।

एडीएम सिटी ने किया तलब

सोमवार को इस पूरे मामले पर डीएम पंकज कुमार के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी और मुख्य खाद्य निरीक्षक व असलाह बाबू को तलब किया। आपको बता दें कि सीज करने के बाद भी चांदनी बार और रेस्टोरेट संचालित किया जा रहा था। इस जिला आबकारी अधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। वहीं असलाह बाबू को शिवहरे गन हाउस के लाइसेंस को निलंबित करने के निर्देश दिए।