-विभागों ने अपनी योजनाओं की प्रगति की प्रस्तुत की रिपोर्ट

-आमजन तक योजनाओं क लाभ पहुंचाने पर हुआ मंथन

मेरठ : सरकार द्वारा शुरू की गई विकास योजनाओं का शनिवार को प्रशासन ने रिकार्ड प्रस्तुत किया। विभागों ने अपनी योजनाओं की प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत की और हुए कार्यो का बखान किया। शासन से मिले निर्देशों के अनुसार आमजन तक योजनाओं के पूर्ण लाभ के लिए भी मंथन किया गया।

जश्न की तैयारी

माह के अंत में प्रदेश सरकार सौ दिन पूरे होने के जश्न की तैयारी है। साथ ही अपना सौ दिन में किए गए कार्यो का रिकार्ड भी जनता के सामने सरकार रखेगी। उधर, शासन से मिले निर्देशों के बाद जिला प्रशासन ने भी सौ दिन में किए गए कार्यो के रिकार्ड को प्रस्तुत किया है। डीएम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कई विभागों ने अपनी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट को रखा। जिसमें मुख्य रूप से एंटी रोमियो, एंटी भू माफिया टास्क फोर्स, किशोरी महिलाओं को पोष्टिक भोजन उपलब्ध कराने, श्रम विभाग द्वारा 122 लाभार्थियों को 1.79 करोड़ का हित लाभ प्रदान करने के साथ श्रमिकों के लिए चलाई जा रही संत रविदास शिक्षा योजना, शिशु हित लाभ योजना, बालिका मदद सहायता योजना, बाल श्रम पर रोक सहित अन्य योजनाओं की प्रगति को सामने रखा। जिला पंचायत राज अधिकारी ने जनपद की कुल 479 ग्राम पंचायत में से 109 को खुले में शौच मुक्त करने और जनपद को माह जुलाई के अंत तक पूर्ण रूप से ओडीएफ करने के संबंध में जानकारी दी। अन्य विभागों को भी शीघ्र प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश डीएम ने दिए।