नंबर गेम

- 29 आवेदन पड़े हैं बायो मैथ की एक सीट के लिए

- 19 आवेदक हैं एमएड पाठ्यक्रम में प्रति सीट पर

- 606 आवेदक हैं 40 सीटों के लिए बीसीए में

- 1453 आवेदन हैं एलएलबी की 320 सीटों के लिए

-----------

- DDUGU में B.Sc, BCA, M.Ed, LLB में एडमिशन के लिए भी बड़ी संख्या में आवेदन

- साइंस स्ट्रीम से जॉब के अधिक स्कोप होने के कारण इस तरफ स्टूडेंट्स का तेजी से बढ़ा है रूझान

GORAKHPUR : 'बच्चा काबिल बनो काबिल, कामयाबी तो झक मारकर पीछे भागेगी' थ्री इडियट का यह डायलॉग भला किसे याद नहीं लेकिन नई दुनिया में इस काबिलियत के साथ सही डिग्री भी जरूरी है। इस समय स्टूडेंट्स कोई भी डिग्री बहुत सोच-समझकर ले रहे हैं, खासकर एडमिशन के पहले वे खुद से या परिचितों से इस सवाल का जवाब जरूर ढूंढते हैं कि किस कोर्स में एडमिशन लें? क्या इसमें जॉब का स्कोप है? यही कारण है कि इस समय वैसे कोर्सेज की डिमांड सबसे अधिक है, जो रोजगार की गारंटी माने जा रहे हैं। डीडीयूजीयू भी इससे अछूता नहीं है। यूनिवर्सिटी में नए सत्र में एडमिशन के लिए अंतिम दिन बुधवार तक जो आवेदन आए हैं, उसमें साइंस स्ट्रीम, एम.एड., एलएलबी के साथ ही अन्य वोकेशनल कोर्सेज जैसे बीसीए आदि में एक-एक सीट पर कई-कई आवेदन पड़े हैं। वहीं कभी सबसे आगे चल रहा आर्ट इस समय काफी पीछे हो गया है।

तीन हजार अधिक आवेदन

डीडीयूजीयू में पिछले वर्ष की तुलना में इस बार तीन हजार आवेदन अधिक हुए हैं। विभिन्न पाठ्यक्रमों की 5,645 सीटों के लिए 34,874 अभ्यर्थियों ने आवेदन फॉर्म भरे हैं। पिछले वर्ष आवेदनों की संख्या 31,500 ही थी। इस तरह इस साल लगभग तीन हजार अधिक आवेदन आए हैं।

1 सीट के लिए 29 अभ्यर्थी

बीएससी मैथ की बात करें तो 1 सीट के लिए 29 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। बीएससी बायो में भी यही हाल है। एमएड, बीसीए, एलएलबी में भी काफी आवेदक हैं। सर्वाधिक आवेदन गणित के लिए 6916 पड़े हैं। जबकि अब तक आगे चल रहे बीए पाठ्यक्रम 6,522 अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किया है।

-------------

कोर्स रजिस्ट्रेशन सीट्स

बीए - 6,522 1,950

बीकॉम- 3,656 400

बीएससी एजी 2,085 240

बीएससी बायोलॉजी 3,338 120

बीएससी मैथ 6,916 240

----------

इन तीन कोर्सेज में 10 जून तक कर सकेंगे आवेदन

यूं तो विवि में नए सत्र के लिए प्रवेश आवेदन की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई लेकिन अभी तीन कोर्सेज में आवेदन 10 जून तक किए जा सकते हैं। बीएससी नर्सिग, बीएससी फिजियोथिरेपी और बीएससी मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन की तिथि 10 जून तक है। इन कोर्सेज को छोड़कर बाकी की स्थिति स्पष्ट हो गई है।

----------

कॉलिंग

बीएससी करने के बाद जॉब के ज्यादा स्कोप है। बीएससी मैथ में एडमिशन के लिए काफी मारामारी है लेकिन हमारीच्इच्छा है कि हम यूनिवर्सिटी से ही पढ़ाई करें।

उत्कर्ष मिश्रा, आवेदक

मेरा बचपन से ही शौक था कि मैं डीडीयूजीयू से पढ़ाई करूं। मुझे बीएससी बॉयो से पढ़ाई करनी है। इसके लिए मैंनेआवेदन किया है। प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी जोरशोर से शुरू कर दी है।

--------------

वर्जन

पिछले साल के मुकाबले इस बार ज्यादा स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है। बीएससी मैथ और बायो में स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन की संख्या ज्यादा है। फीस जमा करने की आखिरी डेट 25 मई है।

प्रो। हर्ष सिन्हा, पीआरओ, डीडीयूजीयू