-कल आएगी पांचवी मेरिट

मेरठ : सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों में यूजी में चौथी मेरिट में दाखिले के लिए शनिवार को अंतिम मौका है। कांवड़ यात्रा पूरी होने पर शुक्रवार दोपहर बाद से सभी रास्ते खुल गए हैं। जो स्टूडेंट्स अब तक चौथी कटऑफ में दाखिले से वंचित रह गए थे, वो शनिवार को दाखिले करा सकते हैं। कांवड़ की छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी की ओर से दाखिले के लिए पहले 25 जुलाई तक का समय दिया गया था, जिसे बाद में बढ़ाकर 26 जुलाई कर दिया गया था। अब चौथी मेरिट में एक दिन दाखिले के बाद यूनिवर्सिटी की ओर से रविवार को पांचवी कटऑफ जारी की जाएगी। सीसीएसयू के तहत शहर के सात कॉलेजों में कुल सात हजार दो सौ सीटें हैं। इनमें से चार हजार नौ सौ 31 दाखिले हो चुके हैं। अभी इन कॉलेजों में दो हजार दो सौ 69 सीटें रिक्त हैं। वहीं यूनिवर्सिटी के अंतर्गत राजकीय व सहायता प्राप्त कॉलेजों में कुल सीटों की संख्या 37 हजार 610 हैं। इनमें से 29 हजार 847 दाखिले हो चुके हैं। अभी 7 हजार 763 सीटें रिक्त हैं। इसी तरह स्ववित्तपोषित कॉलेजों में ट्रेडिशनल कोर्स, बीए, बीएससी व बी कॉम, में अब तक 17 हजार 139 सीटों पर दाखिले हो चुके हैं जबकि 24 हजार 457 सीटें रिक्त हैं।