RANCHI : राज्य में एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त सभी सरकारी व गैर सरकारी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूटं (आइटीआइ) में एडमिशन के लिए अब एंट्रेंस टेस्ट आयोजित नहीं की जाएगी। अब इनमें सीधे दाखिला एकेडमिक अंकों के आधार पर मेरिट के अनुसार होगा। मेरिट सूची तैयार करने की जिम्मेदारी झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की होगी। पर्षद द्वारा मेरिट सूची बनाए जाने के बाद काउंसिलिंग आयोजित की जाएगी जिसके आधार पर संस्थानों में नामांकन होगा।

ऐसे बनेगी लिस्ट

आइटीआइ में संचालित जिन ट्रेडों के लिए अनिवार्य योग्यता दसवीं कक्षा उत्तीर्ण है, उसमें इस कक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर नामांकन होगा। इसी तरह, जिन ट्रेडों में नामांकन लेने के लिए अनिवार्य योग्यता आठवीं कक्षा उत्तीर्ण है, उसमें आठवीं के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट सूची बनाकर नामांकन लिया जाएगा। श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग ने हाल ही में इसे लेकर नियम में संशोधन किया है।

30 मई तक कर सकते हैं अप्लाई

इधर, राज्य सरकार की अनुशंसा पर पर्षद ने दाखिले के लिए मेरिट सूची बनाने के लिए फार्म मंगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पर्षद ने इसके लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरह के फार्म भरने की व्यवस्था की है। पर्षद की वेबसाइट पर 25 अप्रैल से 30 मई तक ऑनलाइन फार्म भरे जाएंगे। इसी तरह, वेबसाइट से फार्म डाउनलोड कर 30 मई तक सीधे पर्षद कार्यालय में भेजे जा सकते हैं।

14-40 के बीच हो उम्र

नामांकन के लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2017 को 14 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। शहीदों की विधवाओं के मामले में अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है।