- कैंडिडेट्स को लाने होंगे हर सब्जेक्ट में महज 2.5 परसेंट मा‌र्क्स।

- तीनों सब्जेक्ट को मिलाकर 8.75 परसेंट मिलकर एडमिशन मिलेगा

मेरठ। अगर आप जेईई एडवांस एग्जाम में अपियर होने जा रहे हैं तो आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है। दरअसल, अब महज 2.5 परसेंट मा‌र्क्स पर भी आपके लिए आईआईटी के दरवाजे खुले रहेंगे। जेईई एडवांस में मात्र 8.75 मा‌र्क्स लाने पर भी स्टूडेंट्स आईआईटी द्वारा संचालित एक साल के प्रीपेरेटरी कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। खास बात ये है कि इस कोर्स में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के पास एडवांस एग्जाम में भी अपियर होने का एक्स्ट्रा मौका मिलेगा। एससी, एसटी, व पीएच कैटैगरी कैंडिडेट्स को यह मौका दिया जाएगा।

सेकेंड इयर में डायरेक्ट एंट्री

देशभर के आईआईटीज में प्रिपेरट्री कोर्स संचालित किया जाता है। इनमें एडमिशन लेने वाले कैंडिडेटस को कोर्स पूरा करने पर सेकेंड इयर में डायरेक्ट एंट्री मिलती है। पिछले कई सालों में एडवांस एग्जाम का लेवल काफी हाई रहा है और हर साल एग्जाम क्वालिफाई करने का क्राइटेरिया भी बदला है। इसबार जो कैंडिडेट्स किन्ही सब्जेक्ट में 2.5 व तीनों सब्जेक्ट को मिलाकर 8.75 परसेंट पाते हैं उनका ही एडमिशन होगा।

यह है प्रीपेरेट्री कोर्स

प्रिपेरेट्री कोर्स उन सीटों के लिए ऑर्गनाइज किया जाता है, जो वैकेंट रह जाती है। आईआईटी में ओबीसी की सीट्स खाली रहने की स्थिति में जनरल कैंडिडेट्स को फिल किया जाता है। लेकिन एससी, एसटी व दिव्यांग कोटे की सीट्स किसी अन्य श्रेणी से भरे जाने का प्रावधान नहीं है। ऐसे में इन सीट्स पर प्रीपेरेट्री कोर्स के तहत एडमिशन दिया जाता है।

एडवांस में शामिल का मौका

23 आईआईटी सहित 11 अन्य संस्थानों के लिए ऑर्गनाइज ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के साथ व ट्वेल्थ के बाद एक मौका मिलता है। लेकिन एससी, एसटी व दिव्यांग को एडवांस में शामिल होने का एक एक्स्ट्रा मौका मिलेगा।

कैटेगरी सब्जेक्ट वाइज ओवर ऑल परसेंटेज

जनरल 10 35

ओबीसी 9 31.5

एससी 5 17.5

एसटी 5 17.5

पीएच 5 17.5

प्रीपेरेट्री 2.5 8.75

वर्जन

आईआईटी के सीएमएल मानक को देखे तो इस साल मात्र 8.75 परसेंट मा‌र्क्स पर प्रीपेरेट्री कोर्स में एडमिशन मिल सकता है। कोर्स क्लीयर होने पर सेकेंड इयर में एडमिशन मिलता है। अगर कोर्स पूरा करने में असफल होते हैं तो एडवांस में अपियर होने का एक एक्स्ट्रा मौका होता है।

अभिषेक कुमार, वीएस क्लासेज