तीनों मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की फुल नहीं हो सकी हैं एसटी की सीटें

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

RANCHI : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्र से झारखण्ड के मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस पाठ्यक्रमों में अनुसूचित जनजाति के फ्7 रिक्त सीटों में नामांकन हेतु निर्धारित ब्0 प्रतिशत अंक की आवश्यक अहर्ता में भ् प्रतिशत की कटौैती करने का आग्रह किया है। इस बाबत सीएम ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा को पत्र भेजा है। मुख्यमंत्री ने नड्डा को पत्र में कहा है कि अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित कुल सीटों में नामांकन से उनके हितों की रक्षा तो होगी।

यह है मामला

झारखंड के रिम्स, एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर और पीएमसीएच धनबाद में एमबीबीएस की कुल ख्89 सीटें हैं, जिनमें से 7म् सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। शैक्षणिक सत्र ख्0क्म्-क्7 में इन 7म् सीटों के विरूद्ध अनुसूचित जनजाति के मात्र ब्9 अभ्यर्थी ही सफल घोषित किए गए हैं। निर्धारित ब्0 प्रतिशत अंक नहीं होने के कारण फ्7 सीटें रिक्त रह जाएंगी।