एएनडी कॉलेज में बीए, बीकॉम, बीएससी पार्ट वन के फार्म मिलने लगे

KANPUR : आचार्य नरेन्द्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय सिटी का पहला कॉलेज बन गया जहां पर एडमिशन प्रॉसेस शुरू हो गया है। अहम बात यह है कि यहां पर पहले आओ और पहले पाओ के सिस्टम पर स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा। सबसे पहले बीए, बीएससी और बीकॉम के स्टूडेंट्स को फार्म दिए जा रहे हैं। कारपोरेशन बैंक 80 फिट रोड से फार्म मिल रहे हैं।

आज से एडमिशन फार्म जमा होंगे

एएनडी कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ। दिव्या तिवारी ने बताया कि कारपोरेशन बैंक प्रबंधन को क् हजार एडमिशन फार्म उपलब्ध करा दिए गए हैं। बीती ख्म् मई से बैंक से एडमिशन फार्म स्टूडेंट्स को दिए जा रहे हैं। कॉलेज में कोई मेरिट लिस्ट नहीं लगाई जाएगी। जो भी स्टूडेंट्स पहले आएगा उसका एडमिशन यूनिवर्सिटी के ना‌र्म्स के बेस पर लिया जाएगा। स्टूडेंट्स फार्म भरकर फ् जून से कॉलेज में जमा करेंगे।

बीए पार्ट क् में 700 सीट्स

बीएससी पार्ट क् में फ्म्0 सीट्स

बीकॉम पार्ट क् में फ्म्0 सीट्स

----------

बीकॉम सेकेंड इयर का रिजल्ट डिक्लेयर

यन्हृक्कक्त्र : सीएसजेएमयू के रजिस्ट्रार सैय्यद वकार हुसैन ने बताया कि बीकॉम सेकेंड इयर का रिजल्ट डिक्लेयर कर दिया गया है। रिजल्ट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट ख्ख्ख्.द्मड्डठ्ठश्चह्वह्मह्वठ्ठद्बक्द्गह्मह्यद्बह्लब्.श्रह्मद्द पर डाल दिया गया है। स्टूडेंट्स इस पर रिजल्ट देख सकते हैं।