यूनिवर्सिटी आयोजकों को वितरित की गई परीक्षा सामग्री

सुरक्षा और ट्रैफिक संभालने के लिए पुलिस मुस्तैद

Meerut। बीएड की प्रवेश परीक्षा के तहत मेरठ में 9 जनपदों के लिए 75 सेंटर्स बनाए गए हैं। बुधवार को हजारों स्टूडेंट्स की भीड़ को संभालते हुए परीक्षा कराना यूनिवर्सिटी व प्रशासन के लिए भी एक कड़ी परीक्षा साबित होगा। हालांकि यूनिवर्सिटी ने प्रशासन के साथ मिलकर परीक्षा के लिए पूरी तैयारी की है।

ये है स्थिति

37,507 परीक्षार्थी होंगे शामिल।

9 जनपदों को परीक्षार्थी देंगे परीक्षा

75 कालेजों को बनाया सेंटर

70 प्रतिशत महिला परीक्षार्थी

दो पालियों में होगी परीक्षा

पहली पाली : सुबह 8 से 11 बजे

दूसरी पाली : दोपहर 1 से शाम 4 बजे

ये होगी सिक्योरिटी

परीक्षार्थियों के पहचान पत्र के साथ मिलेगा प्रवेश

सीसीटीवी की निगरानी में होगी परीक्षा

500 मीटर के दायरे में बंद रहेंगे साइबर कैफे और फोटो स्टेट की दुकानें

इस बार परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी

नेत्रहीन स्टूडेंट्स के लिए सेंटर्स पर उपलब्ध रहेगी राइटर की सुविधा

बीएड परीक्षा के लिए सभी सेंटर्स पर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षार्थियों को अपनी आईडी और दो फोटो के साथ सेंटर पर पहुंचना है।

प्रशांत कुमार, प्रवक्ता विवि

जाम के आसार

10 हजार वाहनों का बढ़ जाएगा लोड

जाम वाले प्वाइंट्स किए गए चिह्नित

जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी तैयार है। ट्रोमा बाइक, ट्रैफिक एंजिल की कालेजों के बाहर डयूटी लगा दी गई है।

संजीव वाजेपई, एसपी ट्रैफिक