जानलेवा बनी बीमारी, लगातार हॉस्पिटल पहुंच रहे मरीज

ALLAHABAD: मौसम में बदलाव का कहर लोगों पर डायरिया बनकर टूटने लगा है। जानलेवा हो चले डायरिया से गुरुवार को एक बच्ची की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक खुल्दाबाद निवासी मो। इलियास की बेटी शबनम (8) उल्टी-दस्त से पीडि़त थी। घरवालों ने हालत बिगड़ने पर उसे गुरुवार को सिविल लाइंस के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया जहां दोपहर में उसकी मौत हो गई। बच्ची की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। इस बीच हॉस्पिटल्स में उल्टी-दस्त के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि तापमान में तेजी से बढ़ोतरी होने से शरीर को एडजस्ट करने में दिक्कत पेश आ रही है। ऐसे में खानपान में जरा सी लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। उन्होंने आमजन से घर का बना ताजा और साफ सुथरा भोजन करने की सलाह दी है।