मार्च से online एडमिशन फॉर्म

-काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन प्रवेश के लिए प्रॉसेस की रूपरेखा बनाने में जुटा

--Mobile App से भी फॉर्म भरना होगा संभव

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ग्रेजुएशन का एनुअल एग्जाम नौ मार्च से दो शिफ्ट्स में होगा। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन एनुअल एग्जाम के साथ ही नए सेशन में एडमिशन के लिए भी मंथन करना स्टार्ट कर दिया है। सेशन ख्0क्7-क्8 में एडमिशन के लिए आवेदन मार्च के सेकेंड वीक से ऑनलाइन किए जाने की संभावना है। इसके लिए प्रवेश समिति की मीटिंग जल्द बुलाने का डिसीजन लिया गया है। जिसमें मुहर लगने के बाद फॉर्म वेबसाइट पर अपलोड होगा।

तैयारी में जुटी यूनिवर्सिटी

विद्यापीठ के ग्रेजुएशन व पीजी के विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए फॉर्म पूर्वाचल के विभिन्न डिस्ट्रिक्ट के कैंडीडेट्स भरते हैं। ऐसे में उनकी निगाहें बीएचयू के बाद काशी विद्यापीठ पर टिकी हैं। वहीं विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन ने भी ग्रेजुएशन व पीजी के विभिन्न कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन ऑनलाइन करने की तैयारी शुरू कर दी है।

बन रहा मोबाइल एप

वहीं यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने इस साल एक मोबाइल एप लांच करने का डिसीजन लिया है। सॉफ्टवेयर बनाने की जिम्मेदारी यूपी डेस्को को सौंपी गई है। मोबाइल एप लांच होने के बाद स्टूडेंट एप के माध्यम से भी एडमिशन के लिए आवेदन ऑनलाइन कर सकेंगे।