-रेल्म एंड इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के ड्रीम प्रोजेक्ट का शिलान्यास

-फेमस सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर अदनान ने अपने गीतों से बांधा समां

DEHRADUN : दूनघाटी और खूबसूरत पहाड़ों के बीच पुष्पांजलि रेल्म एंड इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा उनके ड्रीम प्रोजेक्ट कैनयंस क्लब का भूमि पूजन क्ब् फरवरी को किया गया। इस मौके पर फेमस सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर अदनान सामी ने अपने दिलकश गीतों से समां बांधा। उनके 'कभी तो नजर मिलाओ' व 'कभी तो करीब आओ' आदि गीतों पर देर रात तक लोग झूमते रहे।

राहत के लिए बेहतरीन विकल्प

प्रोग्राम को सफल संचालन से मिनी माथुर ने और शानदार बनाया। इससे पहले क्लब के फाउंडर मेंबर व कंपनी के एमडी दीपक मित्तल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि रोजाना की भागदौड़ से राहत पाने को यह क्लब एक बेहतरीन विकल्प होगा। ख्भ् शानदार कमरों वाले कैनयंस क्लब में मेहमान आरामदायक गतिविधियों में शिरकत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि क्लब का मकसद सिटी के सम्मानित लोगों को एक छत के नीचे लाना है। उन्होंने बताया कि क्लब की सदस्यता केवल रजिस्ट्रेशन व आमंत्रण द्वारा की जाएगी। इस मौके पर कैनयंस क्लब लिमिटेड के संस्थापक सदस्य अशोक मेहता, नवनीत जैन, अमित सिन्हा, प्रियदर्शी अशोक, महेश कांडपाल, राजपाल वालिया, शिवकांत अरोड़ा आदि मौजूद थे।