चौकाने वाले खुलासे

जर्मनी का प्रथम विश्व युद्ध पूरी दुनिया में लोगों के बीच चर्चा में रहा। यह भी साफ है जर्मनी को इस युद्ध के बाद कई अपमानजनक संधियों पर हस्ताक्षर के बाद उसे नाजी तानाशाह एडोल्फ हिटलर का सहारा मिला था। हिटलर ने जर्मन सम्मान के लिए काफी कुछ किया था। ऐसे में हाल ही में नाजी तानाशाह रुडोल्फ हिटलर और उसके कई नाजी साथियों को लेकर जर्मनी में एक स्डटी में चौकाने वाले खुलासे हुए हैं। शोधकर्ताओं का कहना है कि नाजी तानाशाह एडोल्फ हिटलर दूसरी दुनिया के लोगों यानी की एलियंस के संपर्क में भी था। शायद इसीलिए एडोल्फ हिटलर अपने शासन काल में वे ऐसे एयरक्राफ्ट बनाने की कोशिश में था जो यूएफओ जैसी तकनीकि से बने हो। इस धरती पर तो उन्हें न कोई दूसरा बना सके न ठीक कर सके।

भविष्य के जहाज भी

इस संबंध में अल्टिमा थ्यूल के सदस्य भी मान चुके हैं एलियन को इस सोसाइटी की ओर फंड भी मिलता था। इतना ही नहीं एलियंस धरती के नीचे रहकर उसके लिए काम काज को अंजाम भी देते थे। सबसे खास बात तो यह है कि उन्होंने ही 'व्रिल' योजना बनाई थी, जिसमें यूएफओ जैसी तकनीकी का इस्तेमाल करने की कोशिश की गई थी। जिससे भविष्य के जहाज भी बनाए जाने थे। रुडोल्फ हिटलर की यह योजना लक्ष्य के काफी करीब भी पहुंच चुकी थी। हालांकि उसके इस लक्ष्य को अंतिम दिशा नहीं मिल पाई थी या नहीं अभी इस दिशा में शोध में खुलासा नहीं हुआ। वहीं इन शोधकर्ताओं के इन दावों में यह भी स्पष्ट हो गया है कि हिटलर के पास दूसरी दुनिया की ताकतें भी थी जिससे वह चाहता तो वह इस पूरी दुनिया को जीत सकता था।

International News inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk