पचोखरा क्षेत्र में मिला शव, मोबाइल फोन से हुई पहचान

शुक्रवार को अलीगढ़ के लिए निकला था मृतक वकील

टूंडला: अज्ञात बदमाशों ने गाजियाबाद के एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। फिर शव पचोखरा थाना क्षेत्र अंतर्गत फेंक फरार हो गए। शव के पास से मिले मोबाइल फोन से मृतक की पहचान हुई है।

गाजियाबाद के थाना कबीर नगर क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर निवासी बृजपाल सिंह चौहान (48) पुत्र शिवरतन सिंह पेशे से अधिवक्ता हैं। बृजपाल सिंह शुक्रवार को अपने एक मुबक्किल से मिलने अलीगढ़ आए थे। शनिवार को परिजनों से उनकी बात भी हुई, लेकिन शाम होते-होते उनका मोबाइल फोन बंद हो गया। बृजपाल सिंह दुर्घटना में मिलने वाले क्लेम से संबंधित मुकदमों की पैरवी करते थे। शनिवार रात्रि अज्ञात अज्ञात लोगों ने बृजपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद शव पचोखरा थाना क्षेत्र के गांव इमलिया व दल के बीच स्थित बंबे में फेंक फरार हो गए। हत्यारों ने शव को कूड़ा डालकर छुपाने का भी प्रयास किया था। रविवार सुबह बंबा के समीप से गुजर रहे राहगीरों की नजर शव पर पड़ी। बंबा में शव पड़े होने की सूचना आनन फानन क्षेत्र में फैल गई। मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। मृतक की कनपटी पर गोली का निशान था। शव की शिनाख्त कराने के प्रयास हुए, लेकिन सफलता नहीं मिली। फिर शव के पास से मिले मोबाइल फोन का सहारा लिया गया। हत्यारे मोबाइल की बैटरी निकाल ले गए थे लेकिन उसमें निकली सिम से पुलिस की राह आसान हो गई। दूसरे मोबाइल में सिम डालकर उसमें फीड नंबर मिलाने पर मृतक की शिनाख्त बृजपाल चौहान निवासी गाजियाबाद के रूप में की गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी घटना स्थल पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। परिजन किसी से भी कोई दुश्मनी होने से इंकार कर रहे हैं। मृतक अलीगढ़ से टूंडला कैसे आया, यह कोई नहीं बता पा रहा है। पुलिस ने मृतक के पुत्र हर्ष चौहान की तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल भिजवाया है। थानाध्यक्ष पचोखरा केपी सिंह का कहना है कि अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है, जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।