- नोटबंदी के एक महीने बाद भी कैश की किल्लत जारी, बैंकों और एटीएम के बाहर लगी हैं लाइन

KANPUR: नोटबंदी के एक महीने बाद भी हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। कैश के लिए एटीएम व बैंक के बाहर घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है। सैलरी एकाउंट में आने के बाद भी लोग मनमुताबिक विड्राल नहीं कर पा रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत पेंशनर्स को हो रही है। गुरुवार को भी शहर के ज्यादातर एटीएम या तो कैशलेस रहे या फिर उनके बाहर लंबी लाइन दिखी। गुरुदेव पैलेस चौराहा, विकास नगर, सिविल लाइंस, किदवई नगर, नौबस्ता समेत शहर के सभी इलाकों में एक जैसा हाल है। कुछ बेहतर होने की उम्मीद मेंअब तक लोगों ने धैर्य नहीं खोया है लेकिन अब उन्हें इंतजार नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने का है। क्योंकि हालात सामान्य होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से 50 दिन का समय मांगा था। लोगों के मन में एक ही सवाल है क्या वाकई 30 दिसम्बर के बाद सब कुछ सामान्य हो जाएगा। एटीएम और बैंक से विड्राल पर लगी पाबंदी खत्म हो जाएगी। लोग जरूरत के हिसाब से पैसा निकाल सकेंगे।