PATNA : चांदमारी रोड मोड़ के पास स्थित नूतन प्लाजा अपार्टमेंट में सोमवार की सुबह अचानक आग लग गई। आग सुबह 7 बजे फ्लैट नंबर फ्0फ् व फ्0ब् में लगी थी। दोनों ही फ्लैट रियल स्टेट कंपनी के सीएमडी विनय तिवारी और उनकी वाइफ सुषमा तिवारी के हैं। घटना के वक्त वहां देखभाल करने वाली सर्वेट थी। तेजी से फैलते धुएं को देख उसने आग लगने की सूचना अपने मालिक से लेकर सोसायटी के सारे लोगों और पुलिस को दी। मौके पर कंकड़बाग थाने की पुलिस के साथ ही फायर ब्रिगेड की कुल क्0 यूनिट मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जांच में पता चला कि एसी में हुए शॉट सर्किट की वजह से फ्लैट में आग लगी। सवाल ये उठता है कि आखिर एसी को चालू किसने किया?

- जल गई लाखों की संपत्ति

बताया जाता है कि विनय तिवारी फैमिली के साथ बिहार से बाहर हैं। इधर आग लगने की वजह से दोनों ही फ्लैट में रखे सारे घरेलू सामान, कागजात और ब्भ् हजार रुपए कैश जलकर राख हो गए। एक अनुमान के अनुसार आग की वजह से लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है। हालांकि नुकसान का सही आकलन विनय तिवारी और उनकी वाइफ के आने के बाद ही हो पाएगा।