मंजूरी तक बिक्री पर रोक
टॉप रेमन नूडल्स को बाजार से हटाने के बाद इंडो निसिन फूड्स के प्रबंध निदेशक गौतम शर्मा ने अपना बचाव पक्ष रखा। उन्होंने बताया कि उस समय टॉप रेमन की मंजूरी नियामक के पास लंबित थी। जिसके चलते हमने FSSAI से स्पष्टीकरण चाहा था। इसीलिए नियामक ने उत्पाद को हरी झंडी मिलने तक इसे बाजार से हटाने को कहा है। शर्मा ने बताया कि इन दिनों नूडल्स मार्केट में विषमताओं के चलते टॉप रेमन की भी जांच की जा रही है। इसमें कंपनी पूरा सहयोग करेगी।

लैब में किया जा चुका टेस्ट

शर्मा ने आगे कहा कि कंपनी ने FSSAI से मान्यता प्राप्त दो ओपन लैब में इसका टेस्ट किया है और इसके जो भी नतीजें आएं हैं वह FSSAI से शेयर किए गए। वैसे टॉप रेमन के सैंपल्स की देशभर में विभिन्न राज्यों में एफडीए द्वारा जांच की गई है। हालांकि दो मामलों में टेस्टमेकर में सीसे की मात्रा कुछ अधिक पाई गई है। ऐसे में FSSAI इनका पुन: परीक्षण करेगी।

और भी जांच के दायरे में
आपको बताते चलें कि मैगी में लेड की अधिक मात्रा और एमएसजी पाए जाने के बाद इस पर बैन लगा दिया गया था। वहीं इसी महीने नियामक ने सात कंपनियों द्वारा बनाए जा रहे नूडल्स, पास्ता व मैक्रोनी ब्रैंडों की जांच का आदेश दिया था। इन कंपनियों में नेस्ले इंडिया, आईटीसी, इंडो निसिन, जीएसके कंज्यूमर हेल्थकेयर, सीजी फूड्स इंडिया, रुचि इंटरनेशनल और एए न्यूट्रिशन शामिल हैं। फिलहाल नेस्ले ने अपने प्रोड्क्ट को वापस लिए जाने के बाद 320 करोड़ रुपये का मैगी नूडल्स नष्ट कर दिया है।

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk