नागपुर में खेली बेहतरीन पारी

इस सीजन में पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब हासिल करने वाले राज्य विदर्भ ने बुधवार को पहली बार कूच बिहार अंडर-19 ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है। बता दें कि विदर्भ की अंडर-19 टीम ने मध्य प्रदेश के टीम को नागपुर में खेले गए मैच में पहली पारी में बनाये गए रनों के आधार पर ही पराजित किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विदर्भ टीम के कप्तान और बल्लेबाज अथर्व ताइदे ने अपनी जबरदस्त पारी खेलकर इस मैच को जिताया है।

अर्थव की पारी

ख़बरों के मुताबिक अथर्व ने मध्य प्रदश के खिलाफ 483 गेंदों में 34 चौके और एक छक्के की मदद से 320 रन बनाये और विदर्भ को मध्य प्रदेश के पहली पारी के 289 रन के बदले 614 रनों का बड़ा स्कोर प्रदान किया। पहली पारी के आधार पर मिली 325 रनों की बढ़त के बाद विदर्भ ने फाइनल कर दिया कि वह दोबारा बैटिंग न करे। बता दें कि विदर्भ ने मध्य प्रदेश के दूसरी पारी में मैच के अंतिम दिन तक 176 रनों पर सात विकेट गिरा दिए थे।

इनकी रही जबरदस्त गेंदबाजी

इस मैच में विदर्भ टीम में सबसे जबरदस्त गेंदबाजी दर्शन नालकांडे और पीआर रेखाडे की देखी गई। बता दें कि पहली पारी में दर्शन ने  चार विकेट चटकाए और वहीं दूसरी पारी पीआर ने भी चार विकेट हासिल किए। कुल मिलकर विदर्भ अंडर-19 टीम की यह सबसे शानदार पारी रही।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk