विराट बने ऐसे दूसरे भारतीय क्रिकेटर

आपको बता दें कि विजडन के कवर पेज पर जगह लेने वाले विराट दूसरे भारतीय क्रिकेटर होंगे। विराट से पहले सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही ऐसे इंडियन क्रिकेटर हुए थे जिन्हें इस बुक के कवर पेज पर प्राथमिकता दी गई थी। 2014 में सचिन को ये उपलब्धि हासिल हुई थी। इनके बाद अब 2017 में विराट कोहली के हाथ ये मौका लगा है कि उनको विजडन के कवर पेज पर जगह मिली।

ऐसे हैं विराट कोहली

विराट कोहली के बारे में बात करें तो भारतीय टीम में वह तीनों प्रारूपों के अब तक के सबसे सफल कप्तान साबित हुए हैं। तीनों ही फॉर्मेट पर अपनी बेहतरीन कप्तानी का उन्होंने अलग-अलग तरह से उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनकी इसी उपलब्धि को लेकर विजडन ने उन्हें अपने कवर पेज पर सचिन की जगह रिप्लेस किया है।

पढ़ें इसे भी : भुनवेश्वर कुमार के ये जबरदस्त शॉट्स कभी नहीं भूलेंगे क्रिकेट प्रेमी

ऐसा रहा है प्रदर्शन

याद दिला दें कि हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 टेस्टों की सीरीज में बतौर कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम को जीत दिलाई है। इस सीरीज में विराट कोहली ने भारत को 4-0 से जीत दिलाई। इसके साथ ही दो शतक भी जड़े। उनकी इस बेहतरीन परफॉर्मेंस ने क्रिकेट प्रेमियों को उनका और भी बड़ा फैन बना दिया।

पढ़ें इसे भी : धोनी लेने वाले हैं सन्यास! ये तस्वीरें तो कुछ ऐसा ही बयां कर रही हैं

ऐसा कहना है बुक के संपादक का

वहीं विजडन के कवर पेज पर विराट कोहली को जगह देने पर इसके संपादक लॉरेंस बूथ कहते हैं कि बीते कुछ सालों में विराट ने क्रिकेट जैसे खेल को एक क्रांतिकारी स्तर पर ले जाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। आप भी देख सकते हैं कि बुक के कवर पेज पर विराट को बेहतरीन रिवर्स स्वीप शॉट खेलते हुए दिखाया गया है।

पढ़ें इसे भी : आंख मारकर छक्का लगाते थे गांगुली, सहवाग का ट्वीट तो यही कहता है

परंपरा को बदलना ही सही होगा

इसके आगे बूथ कहते हैं कि इस समय ये साफ दिखाई दे रहा है कि विराट कोहली एक नए जमाने के क्रिकेटर हैं। ऐसे में उनके खेल और प्रदर्शन को देखकर उन्हें लगा कि अब वह सही समय आ गया है जब बुक के कवर पेज पर कुछ गैर परंपरावादी प्रयोग भी किए जाएं। आपको बता दें कि ज्यादातर लोग ये मानते हैं कि विजडन पुराने और परंपरावादी क्रिकेट को ही दिखाता है। ऐसे में इस परंपरा को बदलने के लिए अब विराट सबसे परफेक्ट प्लेयर हैं।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk