विराट के करियर का 21वां शतक

भारत और द. अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन विराट कोहली ने शानदार शतक ठोक दिया। टेस्ट करियर में कोहली का ये 21वां शतक रहा। इसके साथ ही साथ ये इस सीरीज़ का किसी भी खिलाड़ी द्वारा लगाया गया पहला शतक रहा। सेंचुरियन के मैदान पर विराट कोहली की ये पहली टेस्ट सेंचुरी रही। इस शतक को जमाने के लिए कोहली ने 146 गेंदों का सामना किया। इस दमदार पारी के दौरान कोहली के बल्ले से 11 चौके निकले। कोहली अभी भी क्रीज़ पर बरकरार हैं और भारत के स्कोर को आगे बढ़ा रहे हैं। द. अफ्रीका की धरती पर उनका ये दूसरा शतक रहा। इससे पहले कोहली ने 2013 में जोहानिसबर्ग के मैदान पर शतक जमाया था। उस मैच में कोहली ने 119 रन की पारी खेली थी।

द.अफ्रीका में बतौर कप्‍तान शतक लगने वाले दूसरे भारतीय बने कोहली,जानें पहला कौन था

सेंचुरियन में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय

सेंचुरियन मैदान पर भारत की तरफ से टेस्ट शतक लगाने वाले विराट कोहली दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली से पहले यह कारनामा सिर्फ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने किया था। साल 2010 में एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम अफ्रीका के दौरे पर गई थी। तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट सेंचुरियन मैदान पर खेला गया। पहली पारी में बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद भारत ने दूसरी पारी में थोड़ी बहुत लड़ाई की। सचिन तेंदुलकर ने इस पारी में शानदार शतक लगाया था। भारत ने दूसरी पारी में 459 रन बनाए। हालांकि यह जीत के लिए काफी नहीं थे। भारत यह टेस्ट पारी और 25 रन से हार गया था।

शताब्दी एक्सप्रेस से भी तेज स्पीड में गेंद फेंककर चर्चा में आया 18 साल का यह भारतीय गेंदबाज

द.अफ्रीका में बतौर कप्‍तान शतक लगने वाले दूसरे भारतीय बने कोहली,जानें पहला कौन था

कोहली ने की सचिन की बराबरी

बतौर भारतीय कप्तान द. अफ्रीका में शतक बनाने का काम सिर्फ दो ही खिलाड़ी कर सके हैं। सबसे पहले ये काम सचिन तेंदुलकर ने 1996-97 में किया था। सचिन ने केपटाउन टेस्ट में 169 रन की पारी खेली थी और सेंचुरियन में शतक जमाकर कोहली ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

Ind vs SA : वनडे में 3 दोहरे शतक लगाने वाले रोहित विदेशी जमीं पर आज तक नहीं लगा पाए टेस्ट शतक

द.अफ्रीका में बतौर कप्‍तान शतक लगने वाले दूसरे भारतीय बने कोहली,जानें पहला कौन था

Cricket News inextlive from Cricket News Desk