-दादरी कांड की बरसी पर आये आतंकी अलर्ट के चलते पूरे शहर में चला चेकिंग अभियान

- कचहरी में मेटल डिटेक्टर समेत अन्य सुरक्षा उपकरण बदले गए

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

दादरी में हुई घटना की बरसी पर मिले एक आतंकी संगठन की देश में कहीं भी ब्लास्ट की धमकी के मद्देनजर शहर में बुधवार को जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया गया। वहीं बनारस के लिए अलग से भी आतंकी इनपुट की सूचना मंगलवार देर रात खुफिया एजेंसी ने स्थानीय खुफिया इकाई व जिला पुलिस प्रशासन को दी। जिसके बाद सतर्कता और भी बढ़ा दी गई है। देर रात ही कचहरी परिसर व आसपास के इलाके में सघन अभियान चलाया गया जिसमें करीब 49 लोग पकड़े गए। इनसे पूछताछ की जा रही है। इनमें बंगाल, बिहार तो कुछ अन्य प्रदेशों के लोग शामिल हैं। इनका सत्यापन कराया जा रहा है। बुधवार की सुबह ही आईजी एसके भगत व एसएसपी आकाश कुलहरि खुद ही कचहरी में जांच करने निकल गए। आला अधिकारियों की मौजूदगी में बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। यहां लगे खराब सुरक्षा उपकरणों को बदलने की प्रक्रिया भी चली। मेटल डिटेक्टर खराब मिलने पर अधिकारी खफा भी हुए। कचहरी परिसर में आने-जाने वालों की गहन तलाशी भी हुई।

पूरे जोन में है अलर्ट

आईजी ने बताया कि जोन के सभी दस जिलों में अलर्ट किया गया है। पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ाने के साथ पांच स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था कर दी गई है। रेलवे स्टेशन समेत विभिन्न घाटों व सभी संवेदनशील स्थानों की कड़ी जांच कराई गई। ज्ञानवापी परिक्षेत्र की भी सुरक्षा परखी गई। परिक्षेत्र में विशिष्टजनों की भी तलाशी कराने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस टीमें रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, एयरपोर्ट, घाटों और मंदिरों की ओर दौड़ पड़ीं। कैंट रेलवे स्टेशन पर बाहर जहां सिविल पुलिस के जवान परिसर के आसपास के इलाकों के साथ ही यात्रियों के सामान वगैरह की तलाशी ले रहे थे वहीं प्लेटफॉर्म पर जीआरपी के जवान मोर्चा संभाले हुए थे। एयरपोर्ट की ओर जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों और उसमें रखे सामान की मोड़ पर ही तलाशी होती रही। शहर के अन्य क्षेत्रों में भी वाहनों और संदिग्ध लोगों की तलाशी चलती रही। होटल-लॉज की भी जांच कराई गई। संकटमोचन व दुर्गा मंदिर में आने जाने वालों की तलाशी कराई गई।