- हादसे के बाद जागे रेलवे के अधिकारी, शुरू हुए कई काम

- सुबह से ही अटके कार्यो को दुरस्त करने में जुटे रहे अधिकारी

मेरठ। खतौली में रेल हादसे के बाद रेल मंत्री और अधिकारियों के आगमन के डर से सिटी स्टेशन के कई अटके कार्य भी शुरू हो गए। कई माह से अधर में अटका एक्सलेरेटर और लिफ्ट का काम रविवार सुबह से शुरू हो गया। हालत यह थी कि रविवार सुबह से ही रेलवे के इंजीनियर एक्सलेरेटर के दुरूस्त करने में जुट गए। वहीं रेलवे ट्रैक पर भी लगातार मरम्मत और जांच का काम भी दिनभर जारी रहा।

कोटस-

देहरादून जाने की सभी ट्रेन रद होने से दिल्ली जाने वाली ट्रेन की शार्टेज हो गई है। ऐसे में डेली पैसेंजर्स को काफी परेशानी का सामना करना है।

- राजीव, यात्री

फैमली से मिलने रविवार को देहरादून जाना था। लेकिन ट्रेन रद होने के कारण बस से देहरादून जाना पडे़गा।

- सुनील

रेलवे ने अभी तक रिफंड के लिए कोई सही व्यवस्था नही की है। रविवार को सुबह से स्टेशन पर बुलाया गया था लेकिन अभी तक रिफंड काउंटर पर कोई नही आया।

- राहुल

मेरठ से दिल्ली के लिए कम से कम कुछ वैकल्पिक ट्रेन की व्यवस्था होनी चाहिए थी। यात्रियों को कुछ राहत मिलती।

- आर। के शर्मा

सोमवार को हरिद्वार जाना था, लेकिन एक्सीडेंट के कारण आज टिकट कैंसिल करा दिया है। हालांकि अब ट्रैक चालू होने की बात हो रही है।

- विक्की