- दो फेज में लागू होगा प्लान, पहले होगा सुधार फिर देंगे दंड

KANPUR : नए आए एसपी ट्रैफिक सिटी यातायात अराजकता को सुधारने का दावा करते हुए दो फेज का ट्रैफिक प्लान लागू करने जा रहे हैं। यह प्लान वन डे मैच के बाद लागू किया जाएगा। एसपी टै्रैफिक ने माना कि ट्रैफिक पुलिस में संसाधनों की कमी भी सिटी की ट्रैफिक समस्या का एक कारण है।

एसपी ट्रैफिक सर्वानंद सिंह यादव के मुताबिक इस शहर के लोग ट्रैफिक के बारे में जागरूक नहीं हैं। गलत दिशा से वाहन सवार घुसकर जाम का कारण बनते हैं। अब जो प्लान बनाया गया है उसमें जाम प्वाइंट्स को खासकर चिन्हित किया गया है। ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पहले तो समझाएंगे लेकिन न माने तो फिर दंड निश्चित है

प्लान के फेज वन में होगा सुधार

- अति व्यस्त 54 चौराहों पर सिग्नल लाइट

- सभी चौराहों पर जेब्रा लाइन का दुरुस्तीकरण

- प्रमुख चौराहों से 100 मीटर दूर टेम्पो-ऑटो वाले सवारी भरेंगे

- किसी भी चौराहे के किनारे कोई ठेलिया वगैरह नहीं लगेगी

- अतिक्रमण करने वालों की सूची बनेगी

- सभी वन वे संकेतक बोर्ड दुरुस्त किए जाएंगे

दूसरे फेज का प्लान दंड देने का

- जेब्रा लाइन क्रास करने पर तुरंत जुर्माना

- गलत साइड से वाहन लाने पर सीज की कार्रवाई

- नो इंट्री में घुसने पर जुर्माना

- सिग्नल तोड़ा तो जुर्माना