15 सितंबर तक यूपी बोर्ड को भेजना है नए पाठ्यक्रम का ब्योरा

एनसीईआरटी की मुहर लगने के बाद यूपी बोर्ड में लागू होगा सिलेबस

ALLAHABAD: माध्यमिक शिक्षा परिषद में चल रहे बदलाव के दौर में पाठ्यक्रम में बड़े परिवर्तन की दिशा में तेजी से कदम बोर्ड बढ़ा रहा है। एनसीईआरटी पैटर्न पर सिलेबस तैयार करने में जुटे यूपी बोर्ड को पाठ्यक्रम में बदलाव के लिए प्रस्ताव इसी सप्ताह एनसीईआरटी को भेजना है। इसके लिए बोर्ड की ओर से तैयारी अपने आखिरी पड़ाव में है। यूपी बोर्ड के अधिकारी और एक्सपर्ट कमेटी के लोगों ने पूरा ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। इसी सप्ताह यानी 15 सितंबर तक बोर्ड को सिलेबस का ब्योरा एनसीईआरटी को भेजना है। एनसीईआरटी की मुहर लगने के लिए पाठ्यक्रम में बदलाव करके किताबों की छपाई की शुरुआत की जानी है। किताबों की छपाई की शुरुआत करने के लिए शासन की ओर से दिसंबर माह तक की तिथि निर्धारित की गई है।

70 प्रतिशत ही अपनाएंगे एनसीईआरटी

यूपी बोर्ड के सिलेबस में हो रहे बदलाव में एनसीईआरटी का 70 प्रतिशत ही सिलेबस एडाप्ट किया जाना है। जबकि 30 प्रतिशत सिलेबस यूपी बोर्ड का ही रहेगा। इसी आधार पर यूपी बोर्ड ने नए पैटर्न को तैयार किया है। इस पर शासन की मुहर भी लग गई है। इसके बाद एनसीईआरटी की फाइनल मुहर लगने के बाद आगे की प्रक्रिया बोर्ड की ओर से पूरी की जाएगी। गौरतलब है कि यूपी बोर्ड के सिलेबस को सीबीएसई की तर्ज पर तैयार करने के लिए इस बार से एनसीईआरटी के सिलेबस को यूपी बोर्ड भी फॉलो करने की तैयारी में है। जिससे बारहवीं के बाद प्रतियोगी परीक्षाओं में एनसीईआरटी के सिलेबस से पूछे जाने वाले प्रश्नों को सॉल्व करने और उसकी सही प्रकार से तैयारी करने में स्टूडेंट्स को राहत मिल सके।