8 किलोमीटर की गइराई पर

जानकारी के मुताबिक इन दिनों अमेरिका में भूकंप के झटके कई दिनों से महसूस किए जा रहे हैं। जिसके चलते कल शनिवार को भी रात के यहां पर झटके महसूस हुए हैं। लोगों में इन झटकों के बार बार आने की वजह से अब दहशत फैल रही है। कल उत्तरी कैलिफोर्निया से करीब 48 किलोमीटर दूर महासागर में भूकंप के झटके आए। शनिवार रात को नौ बजकर ग्यारह मिनट पर लोगों को झटके महसूस हुए हैं। जिसको लेकर अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण की एक प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह  करीब आठ किलोमीटर की गइराई पर 4.5 तीव्रता का भूकंप के झटके रहे हैं। हालांकि इन भूकंप के झटकों से किसी की वजह से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन लोगों में भूकंप का खौफ साफ देखने को मिल रहा है।

लॉस एंजिल्स शहर में भूकंप

गौरतलब है कि अमेरिका में इसी सप्ताह में कई भूकंप के झटके आ चुके हैं। इसी अपतटीय क्षेत्र में इसके पहले बीते सोमवार को भी भूकंप आया था। जिनकी 4.9 तीव्रता मापी गई थी। इसके अलावा अभी हाल ही में अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में भी भूकंप आया था। जिसको लेकर अमेरिका के भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने रिपोर्ट जारी की थी। उस समय भी भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.7 मापी गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का केन्द्र लॉस एंजिल्स में रियाल्टो के समीप जमीन के अंदर करीब 4 से 5 किलोमीटर की गहराई पर था। हालांकि उस समय भी किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई थी।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk