-चुनाव में बिना मेहनताने और वाहन के लगा दी गयी है ड्यूटी

-एक बार ड्यूटी कर चुके डॉक्टरों की अब नहीं लगेगी: सीएमओ

FATEHPUR: सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ बतौर मेडिकल अफसर चुनाव ड्यूटी लगने पर आयुष एवं एमबीबीएस डॉक्टरों ने गुरुवार को हंगामा काटा। उन्होंने सीएमओ को ज्ञापन सौंप कर मांग कि उनकी ड्यूटी बदली जाए। आरोप लगाया कि जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत चुनाव में उनकी ड्यूटी लगाई गयी बदले में न तो मेहनताना दिया गया और न ही भ्रमण करने के लिए उन्हें वाहन उपलब्ध कराए गए। इस बार फिर उन्हें सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ लगाकर ड्यूटी करने का आदेश थमा दिया गया है।

कोई सुविधा नहीं दी गई

डॉक्टर श्री नरायण, अर¨वद, अशोक कुमार, अनुज मिश्रा, समेत सभी पीएचसी और सीएचसी मे तैनात आयुष व एमबीबीएस डॉक्टरों ने कहा, उनकी ड्यूटी जिला पंचायत चुनाव के चारो चरणों में लगाई गयी। वह जिस ब्लॉक में तैनात हैं। उसके अतिरिक्त दूसरे ब्लॉकों में भी ड्यूटी के लिए भेजा गया, पर कोई सुविधा नहीं दी गयी। इस बार वह ड्यूटी नहीं करेंगे। डॉक्टरों ने सीएमओ विनय पांडेय को अपना मांग पत्र भी सौंपा। सीएमओ ने कहा, जिन डॉक्टरों से जिला पंचायत चुनाव में ड्यूटी ली जा चुकी है उनकी ड्यूटी प्रधानी चुनाव में न लगाकर उन डॉक्टरों से ड्यूटी ली जाएगी, जिन्होंने अब तक एक भी ड्यूटी नहीं की। उन्होंने विकल्प के तौर पर प्रदर्शनकारी डॉक्टरों से अब तक ड्यूटी न करने वाले डॉक्टरों के नाम भी लिए।