आप पार्टी काफी खफा

जी हां दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर के फर्जी मामले से आप पार्टी काफी खफा है.ऐसे में कल पार्टी ने तोमर से दूरी बनाने का ऐलान किया. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में माने जाने वाले संजय सिंह का कहना है कि तोमर के मामले को पार्टी के अंदरूनी लोकपाल के पास भेज दिया गया है. इतना ही नहीं इसके साथ ही यह भी कहा है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी काफी खफा है.उनका मानना है कि जितेंद्र सिंह तोमर ने पार्टी के साथ विश्वासघात किया है. जिससे इसकी वजह से पार्टी की काफी किरकिरी हो रही हैं और उस पर बेवजह के आरोप लगाए जा रहे हैं.

शैक्षणिक योग्यता पर सवाल

हालांकि इतना सब कुछ कहने के साथ ही संजय सिंह ने दूसरी पार्टियों पर निशाना साधा. उन्होंने केंद्र में बैठी भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों स्मृति ईरानी और राम शंकर कठेरिया की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल उठाए. उका कहना है कि आम आदमी पार्टी तो आंतरिक लोकपाल तक तोमर का मामला भेज चुकी है, लेकिन क्या ये दूसरी पार्टीयां ऐसा करेंगी. इन दोनों ही केंद्रीय मंत्रियों की फर्जी शैक्षणिक योग्यता की जांच कर रहे पुलिस आयुक्त हमारे जैसा जोश दिखाएंगे. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी अब स्मृति ईरानी और रामशंकर कठेरिया की कथित शैक्षणिक असंगतियों का मामला काफी तेजी से उठाएंगे. हर नेता के साथ तोमर जैसा ही रिएक्ट होना चाहिए.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk