- भर्ती प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मानदेय बढ़ाए जाने की जताई संभावना

BAREILLY:

पिछले करीब दो वर्षो से मानदेय बढ़ाने के लिए प्रयासरत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की मंशा पूरी होने की संभावना है। गौरतलब है कि पोषण मिशन को प्रभावी ढंग से लागू करने में हो रही खामियों के बारे में प्रदेश सरकार ने जिलों से रिपोर्ट तलब की थी। रिपोर्ट में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को कम मानदेय मिलने से काम में लापरवाही बरतने के बारे में जानकारी मिली। जिस पर शासन ने कार्यकत्रियों का मानदेय बढ़ाने की संभावना जताई है। जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बढ़ाए जाने की संभावना शासन ने जाहिर की है। लेकिन मानदेय बढ़ाए जाने की डेट क्लीयर नहीं की है।

लग सकता है समय

शासन ने मानदेय बढ़ाने के लिए तो कह दिया है लेकिन डेट क्लियर नहीं की है। जबकि अधिकारियों के मुताबिक हाल ही में सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के खाली पदों को भरने के निर्देश दिए हैं। जिसके मुताबिक बरेली जिले के करीब 1 हजार पदों को भरे जाना है। वहीं, बनाए जाने वाले नए आंगनबाड़ी केंद्रों में शुरू से भर्ती होगी। ऐसे में संभावना है कि भर्ती प्रक्रिया होने के बाद शासन कार्यकत्रियों का वेतन करीब 5 सौ से 1 हजार रुपए तक बढ़ाए जाने के निर्देश जारी करे। सूत्रों के मुताबिक सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को सक्सेसफुल बनाने में कार्यकत्रियों का अहम रोल है। हर घर पहुंचकर कुपोषित बच्चों की देखभाल, पुनर्वास केंद्रों पर भर्ती कराने, नियमित खानपान, पुष्टाहार वितरण और हॉटकुक निर्माण की जिम्मेदारी है।