- डीएम के निर्देश के बाद डीपीओ ने तैयार की लापरवाह वर्कर्स की सूची

- पिछले वर्षो की गतिविधियों में कामचोर वर्कर्स को किया शामिल

BAREILLY:

लापरवाही, कामचोरी और आरोपों में घिरीं आंगनबाड़ी वर्कर्स की सूची जिला कार्यक्रम अधिकारी ने तैयार कर ली है। जल्द ही, वर्कर्स को लास्ट वार्निग देने के बाद यह सूची डीएम को सौंप दी जाएगी। सूची के साथ वर्कर्स का पिछले करीब 3 वर्षो तक का डाटा संलग्न किया गया है, जिसमें कार्यकत्री पर लगे आरोप और उनकी जांच में प्रथमदृष्टया दोषी पाई जा चुकी हैं। हालांकि, वर्कर्स की तादाद कम होने की वजह से उन्हें आखिरी मौका दिया गया है।

अब नहीं मिलेगा मौका

डीपीओ बुद्धि मिश्रा ने बताया कि अबकी बार यदि इन वर्कर्स पर किसी आरोप की पुष्टि होती है या औचक निरीक्षण में लापरवाही या गैरहाजिर मिलने पर उन्हें तत्काल कार्यमुक्त किया जाने के निर्देश दिए जाएंगे। सूची से इतर वर्कर्स को चेतावनी दी जाएगी। ताकि वह अपनी कार्यशैली में सुधार कर सकें। सूची तैयार किए जाने की सूचना पर आंगनबाड़ी वर्कर्स में हडकंप मचा हुआ है। वह डीपीओ से सूची से नाम काटने की सिफारिश कर रही हैं। इसके एवज में वह पूरी ईमानदारी से काम करने का वादा कर रही हैं।

करीब 350 वर्कर्स की रिपोर्ट तैयार की गई है। वर्कर्स को लास्ट वार्निग दी जाएगी और लिस्ट जल्द ही जिलाधिकारी को सौंप दी जाएगी।

बुद्धि मिश्रा, डीपीओ