ALLAHABAD: रेलवे की भर्तियों में एज लिमिट को लेकर भारी विरोध को देखते हुए सोमवार की शाम आखिरकार रेल मंत्रालय को एज लिमिट में बदलाव करना पड़ा। अब ग्रुप सी लेवल-1 के लिए एज लिमिट 18 से 33 कर दी गई है। पहले यह 18 से 31 थी। वहीं ग्रुप सी लेवल-2 के लिए एज लिमिट बढ़ाकर 18-30 कर दी गई है, जो पहले 18 से 28 था। गौरतलब है कि असिस्टेंट लोको पायलट, टेक्नीशियन के साथ ही ग्रुप डी की भर्ती के लिए आईटीआई कंपल्सरी है। इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

अभ्यर्थियों की नाराजगी पर उठाया कदम

रेलवे द्वारा पूरे भारत में असिस्टेंट लोको पायलट, टेक्नीशियन के साथ ही ग्रुप डी के करीब 90 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नियुक्ति निकाली गई है। इसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा जा रहा है। आरआरबी इलाहाबाद द्वारा असिस्टेंट लोको पायलट, टेक्नीशियन के साथ ही ग्रुप डी के करीब 9,469 पदों पर भर्ती की जानी है।

यह हैं वैकेंसियां

आरआरबी इलाहाबाद

असिस्टेंट लोको पाइलट एंड टेक्निकल पोस्ट

नंबर ऑफ वैकेंसीज: 4,694

एलिजिबिलिटी: 10 प्लस आईटीआई और डिप्लोमा इन कंस‌र्न्ड सब्जेक्ट

अप्लीकेशन फीस: 500, 250

ऑनलाइन आवेदन का है लास्ट डेट: 5 मार्च

एज लिमिट पहले था-18-31

अब- ग्रुप सी लेवल के लिए एज लिमिट 18-33 हो गया है

-ग्रुप सी लेवल-2 के लिए एज लिमिट 18-28 था, जो अब 18-30 हो गया है

आरआरबी इलाहाबाद-ग्रुप डी रिक्रूटमेंट

पोस्ट: 4,762

10 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुका है।

12 मार्च आवेदन करने की लास्ट डेट है।

उम्र 18 से 31

दसवीं पास और आईटीआई

वर्जन

रेलवे की भर्ती प्रक्रिया में उम्र सीमा को लेकर सवाल उठाया जा रहा है। जिसको देखते हुए रेलवे बोर्ड ने उम्र सीमा में कुछ बदलाव किया है। नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं हुआ है, लेकिन प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की साइट पर सूचना अपडेट हो चुकी है, जिसके अनुसार एज लिमिट में कुछ बदलाव हुआ है।

-एसएएम नकवी

चेयरमैन आरआरबी इलाहाबाद