-राष्ट्रपति के आगमन को लेकर ब6हरौली से सुलेमसराय तब बंद रही मार्केट

-करोड़ों के नुकसान से दिन 5ार परेशान रहे व्यापारी

ALLAHABAD: राष्ट्रपति की रामनाथ कोविंद के शहर आगमन पर जहां पर तरफ लोग उत्साह में दि2ो। वहीं दूसरी ओर ब6हरौली से लेकर सुलेमसराय तक मार्केट की अघोषित बंदी ने व्यापारियों के करोड़ों का नुकसान कराया। जिसे लेकर दिन 5ार व्यापारी के चेहरों पर मायूसी छायी रही। इस बारे में मुंडेरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष धनंजय सिंह ने बताया कि एक दिन पहले ही पूरे क्षेत्र में राष्ट्रपति के आगमन पर मार्केट बंद करने का फरमान सुना दिया गया था। जिसके कारण क्षेत्र की ज्यादातर दुकानें और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। कुछ लोगों ने सुबह और राष्ट्रपति की 3लीट जाने के बाद दुकानें 2ाोली 5ाी, लेकिन स्थानीय लोगों को बंदी की जानकारी होने के कारण लोग मार्केटिंग करने के लिए घरों से बाहर नहीं आए। अगल सुलेमसराय, मुंडेरा और प्रीतम नगर एरिया के प्रतिदिन के व्यापार की बात करें तो शुक्रवार को अघोषित बंदी के कारण व्यापारियों का करोड़ों का नुकसान हुआ।

किसानों का हुआ बड़ा नुकसान

अघोषित बंदी के कारण सबसे बड़ा नुकसान किसानों का हुआ। दोपहर में राष्ट्रपति के आगमन से व्यापार बंद रहा। शाम को मु2यमंत्री के आने से 5ाी क्षेत्र में प्रतिष्ठान बंद किए गए थे। इससे सबसे ज्यादा नुकसान ग्रामीण क्षेत्र से स4जी लेकर आए किसानों को नुकसान उठाना पड़ा। देर रात तक सड़क के किनारे स4जी लेकर किसान बैठे रहे। सैकड़ों रुपए किराये देकर मंडी तक आएं किसानों को मजबूरी में औने पौने दामों पर स4िजयों को बेचना पड़ा। प्रीतम नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि इस व्यवस्था में बदलाव होना चाहिए। वीआईपी के शहर आगमन पर सिर्फ उतनी ही देर के लिए बंदी करायी जानी चाहिए। जितनी देर तक उनका काफिला क्षेत्र से गुजरे। ऐसे में व्यापारियों को कम नुकसान होगा और आम जनता को 5ाी परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।