छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: शहर के सैकड़ों एससी-एसटी स्टूडेंट्स ने मंगलवार को डीसी ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन कर स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया में फेरबदल करने की मांग की। जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के बीएड डिपार्टमेंट के 2 सेमेस्टर को मिलाकर 200 से ज्यादा एससीएसटी स्टूडेंट्स तकनीकी कारणों के चलते ऑनलाइन फार्म भरने का विरोध कर रहे हैं। स्टूडेंट्स जिला कल्याण पदाधिकारी आशीष सिन्हा से मुलाकात कर अपनी समस्याएं सुनाईं। जिला कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि स्टूडेंट्स को डीसी एवं सचिव से मुलाकात करनी होगी। इस दौरान पूछे जाने पर स्टूडेंट्स ने बताया कि उन्हें स्कॉलरशिप पाने के लिए आय, जाति व आवासीय फार्म भरा पड़ता है। पिछले बार भी ऑनलाइन फार्म भरने के लिए कहा गया था, लेकिन तकनीकी कारणों में परेशानी से फार्म भरने की प्रक्रिया में दिक्कत आने के कारण उन्हें मेनवली फार्म भरने की इजाजत दे दी गई। जिसके तहत उन्होंने सभी सर्टीफिकेट को स्केन कर के आसानी से अपलोड कर दिया था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हैं। उन्होंने बताया कि ज्यादातर स्टूडेंट्स रूरल से आते हैं। उनके यहां कम्प्यूटर एवं इंटरनेट की अब तक समुचित व्यवस्था नहीं है। साथ ही जिन शहरी इलाकों में इंटरनेट की व्यवस्था है। वहां फार्म आसानी से ना ही अपलोड हो रहा है और अगर अपलोड हो भी रहा है, तो फार्म फिलअप नहीं कर पा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि ऑनलाइन फार्म भरने का लास्ट डेट 15 नवंबर है। अगर ऐसा ही रहा तो वे सभी स्टूडेंट्स स्कॉलरशिप फार्म भरने से वंचित रह जाएंगे।