- भाजपा विधायक ने जिला प्रशासन से मांगी कई जानकारी

आगरा। अंर्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए लंबे समय से प्रयास चल रहे हैं। होटल इंडस्ट्री के साथ ही अन्य उद्यमी इसकी पहल में जुटे हैं। सपा सरकार में कई बार पैमाइश हुई। जिला प्रशासन ने बजट स्वीकृति के लिए शासन को भेजा भी, लेकिन सफलता अभी दूर है। बजट स्वीकृत ही नहीं हो सका। अब सत्ता बदली है तो नए सिरे से उम्मीदें खड़ी होने लगी हैं। जनप्रतिनिधि भी सक्रिय हो गए हैं।

कहां तक पहुंची प्रक्रिया

भाजपा विधायक डॉ। जीएस धर्मेश अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति के पास पहुंचे। उन्होंने उनसे जमीन और बजट के संबंध में जानकारी की। उन्होंने उनसे पूछा कि अंर्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए कहां तक प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है? इस पर एडीएम ने बताया कि अंर्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए करीब 55 हेक्टेयर जमीन और एक अरब 79 करोड़ रुपये की शासन से डिमांड की गई। हालांकि अभी तक न तो जमीन ली जा सकी है, और न ही बजट स्वीकृत हुआ। फिलहाल मामला ठंडे बस्ते में है। आगरा कैंट, विधायक डॉ। जीएस धर्मेश ने बताया कि शहर को जल्द ही अंतर राष्ट्रीय एयरपोर्ट मिलेगा। इसके लिए मुख्यमंत्री से वार्ता की जाएगी। इसके लिए आगरा के अन्य विधायकों का भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा आगरा को एयरपोर्ट दिलाएगी।

यह होगा लाभ

होटल इंडस्ट्री को लाभ होना तय।

सैलानी सीधे आगरा आ सकेंगे।

पर्यटकों का नाइट स्टे भी रहेगा।