- मरने वालों मे दो एचएएल के कर्मचारी शामिल

LUCKNOW/unnao@inext.co.in

LUCKNOW:आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर उन्नाव स्थित बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव सबलीखेड़ा के सामने तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे ग्रीनफील्ड में पलट गई जिसमें कार में सवार तीन युवकों की मृत्यु हो गयी। इनमें से दो लखनऊ मे एचएएल के कर्मचारी हैं। दुर्घटना में घायल लोगों को अस्पताल भी भर्ती कराया गया है।

शादी से वापस आ रहे थे

¨हदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) लखनऊ में आरएसी अनुभाग में काम करने वाले छह युवक सांडी हरदोई निवासी अपने मित्र की बहन की शादी में शामिल होकर रविवार सुबह लखनऊ लौट रहे थे। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर उनकी गाड़ी बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव सबलीखेड़ा शादीपुर गौरिया के निकट अनियंत्रित हो गई और कार पलटकर सड़क से करीब 25-30 फिट नीचे गड्ढे में चली गई। ग्रामीणों ने कार के अंदर दबे लोगों को बाहर निकाला और पुलिस व 108 एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार एचएएल के मैकेनिकल इंजीनियर मुदित दीक्षित (26) निवासी शाहजहांपुर व सचिन शुक्ला (25) निवासी लखीमपुर खीरी के अलावा उनके सहकर्मी यादवेंद्र सिंह उर्फ यदुवेंद्र (27) निवासी लखनऊ, मोहन पाठक (23)निवासी लखनऊ, सौरभ गुप्ता (22) निवासी हरदोई और उमाशंकर (25) को बांगरमऊ सीएचसी पहुंचाया। हालत गंभीर होने से सभी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इसी बीच घटना की सूचना पाकर पहुंचे सौरभ के परिजन उसे लेकर हरदोई चले गए। मुदित और सचिन ने जिला अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया, जबकि योगेंद्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं मोहन और उमाशंकर को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया।