- कैंपस को स्मार्ट बनाने के लिए सैमसंग करेगा मदद, इनोवेशन लैब 5ाी की जाएगी स्टे4िलश

KANPUR:

आईआईटी कैंपस को स्मार्ट बनाने के लिए आईआईटी कानपुर व सैमसंग ने थर्सडे को एमओयू साइन किया। इसके तहत मेन कैंपस और नोएडा आउटरीच कैंपस के बीच जल्द ही वीडियो कांफ्रेंसिंग सुविधा शुरू कर दी जाएगी, जिससे कैंपस पहले से ज्यादा स्मार्ट व टेक्नोलॉजी से लैस हो जाएगा। आईआईटी में वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम तैयार कर लिया गया है। जिसमें 75 इंच की एलईडी स्क्रीन लगाई गई है।

आईआईटी के एक्टिंग डायरेक्टर प्रो मणीन्द्र अग्रवाल ने बताया कि सैमसंग के सीटीओ सैमसंग रिसर्च एण्ड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट इंडिया डॉ। दीपक कोशिक शाह के साथ गुरुवार को इस सुविधा को कैंपस में लॉन्च कर दिया। अगर स्टूडेंट्स एनसीआर एरिया की इंडस्ट्री से डिस्कशन करना चाहेंगे तो उन्हें इसका अवसर दिया जाएगा। वीडियो कांफ्रेंसिंग से नोएडा के एक्सपर्ट स्टूडेंट्स को लेक्चर देंगे। सैमसंग जल्द ही आईआईटी कानपुर में एक इनोवेशन लैब स्टेब्लिश करेगी। जिसका सीधा फायदा स्टूडेंट्स को मिलेगा। इस लैब से स्टूडेंट आईओटी, एएल व एलाइड टेक्नोलॉजी की आर्किटेक्चर की प्रोग्रामिंग स्किल सीखेंगे।