बरेली एआरटी में इलाज करा रहे एड्स के 1702 मरीजों में 1038 युवा

18-35 एजग्रुप के मरीजों की भरमार, एक साल में 50 फीसदी मरीज बढ़े

BAREILLY:

दुनिया भर में 37 करोड़ लोगों को अपनी चपेट में ले चुकी लाइलाज बीमारी एड्स ने बरेली मंडल में युवाओं को अपना सबसे ज्यादा शिकार बनाया है। बरेली समेत पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर के एड्स पीडि़त मरीजों में सबसे ज्यादा तादाद युवाओं की है। डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल स्थित बरेली एआरटी सेंटर भी इसे कंफर्म कर रहा है। बरेली एआरटी में रजिस्टर्ड कुल 1702 एड्स मरीजों में 1038 युवा हैं। बरेली के एड्स पीडि़तों में युवाओं की बढ़ती तादाद से यूपीसैक्स चिंतित है। वहीं दूसरी ओर पिछले एक साल में बरेली में एड्स पीडि़तों की तादाद में 50 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी से भी इस बीमारी के खिलाफ जंग प्रभावित हो रही है।

केसेज बढ़ने का खतरा

बरेली एआरटी सेंटर में इलाज करा रहे 1702 एड्स मरीजों में से 1152 पुरुष हैं। जबकि महिला मरीजों की तादाद 544 है। वहीं 6 ट्रांसजेंडर्स मरीज भी हैं। पुरुष मरीजों में 18-35 एजग्रुप वाले युवाओं की संख्या 691 है। जबकि इसी एजग्रुप की महिला मरीजों की तादाद 347 है। इन युवा मरीजों में 98 फीसदी से ज्यादा अनसेफ सेक्सुअल रिलेशंस की वजह से इस बीमारी की चपेट में आए हैं। इलाज के साथ ही इन मरीजों की एआरटी सेंटर में काउंसिलिंग भी की जाती है, लेकिन इसके बावजूद इन मरीजों से अन्य स्वस्थ्य लोगों में एड्स पहुंचने का डर बना हुआ है।

-------------------------

बरेली में एड्स की स्थिति

कुल मरीज - 1702

कुल पुरुष मरीज - 1152

कुल महिला मरीज - 544

18-35 आयु के पुरूष मरीज - 691

18-35 आयु की महिला मरीज - 347

पिछले साल तक कुल मरीज - 1121

------------------------