1- एयर एशिया

मलेशिया की एयर एशिया बेहद कम कीमत यानी सिर्फ 99 रुपये में हवाई सफर का मौका दे रही है। कंपनी ने रविवार को डिस्काउंट सेल का ऐलान किया है, जिसके तहत भारत में घरेलू सफर के लिए बेस फेयर 99 रुपये और अंतरराष्ट्रीय सफर के लिए बेस फेयर 444 रुपये का होगा। इस ऑफर के तहत बुक कराई गईं टिकिटों पर मई 2018 से जनवरी 2019 तक यात्रा की जा सकेगी। इस ऑफर के तहत बुकिंग रविवार रात से ही शुरू हो चुकी है।

दुनिया की 10 सस्‍ती एयरलाइंस : टॉप पर air asia,करा रही 99 रुपये में हवाई सफर

10- इंडिगो

यह एक सस्ती एयरलाइंस है। इसका मुख्यालय हरियाणा के गुड़गांव में स्थित है। यात्रियों और फ्लीट के लिहाज से यह भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन है। अगस्त 2017 के दौरान कुल भारतीय हवाई यात्रा के बाजार में इसकी हिस्सेदारी 38 फीसदी थी।

दुनिया की 10 सस्‍ती एयरलाइंस : टॉप पर air asia,करा रही 99 रुपये में हवाई सफर

9- साउथ वेस्ट एयरलाइंस

यह एयरलाइन अमेरिका की बड़ी विमानन कंपनियों में से एक है। सस्ता हवाई सफर कराने वाली इस बड़ी कंपनी का मुख्यालय टेक्सास के डल्लास में है। 15 मार्च, 1967 में इस कंपनी की स्थापना हुई थी। यह कंपनी 99 गंतव्यों के लिए उड़ान संचालित करती है।

दुनिया की 10 सस्‍ती एयरलाइंस : टॉप पर air asia,करा रही 99 रुपये में हवाई सफर

8- अजुल लिनहास एरिस ब्रासिलेरास

3 जनवरी, 2008 में इस एयरलाइन की स्थापना हुई थी। यह 107 गंतव्यों के लिए उड़ान संचालित करती है। ब्राजील की यह एयरलाइन दुनिया में सस्ती उड़ान यात्रा के लिए जानी जाती है। इस विमानन कंपनी का मुख्यालय साओ पाउलो।

दुनिया की 10 सस्‍ती एयरलाइंस : टॉप पर air asia,करा रही 99 रुपये में हवाई सफर

7- एयर एशिया एक्स

यह एयनलाइन एयर एशिया की सिस्टर कंपनी है। इस कंपनी का मुख्यालय भी मलेशिया में है। यह कंपनी दुनिया में सस्ती हवाई यात्रा के लिए जानी पहचानी जाती है।

दुनिया की 10 सस्‍ती एयरलाइंस : टॉप पर air asia,करा रही 99 रुपये में हवाई सफर

6- जेट स्टार एयरवेज

यह एक आस्ट्रेलियाई विमानन कंपनी है। इसका मुख्यालय मेलबॉर्न में है। यह एयरलाइन भी दुनिया में अपनी सस्ती हवाई यात्राओं के लिए जानी जाती है। यह कंपनी 37 गंतव्यों के लिए उड़ान संचालित करती है।

दुनिया की 10 सस्‍ती एयरलाइंस : टॉप पर air asia,करा रही 99 रुपये में हवाई सफर

5- वर्जिन अमेरिका

2004 में स्थापित यह विमानन कंपनी अमेरिकी है। इस कंपनी ने 2007 में अपनी उड़ान सेवाएं शुरू की थीं। इसका मुख्यालय कैलिफोर्निया में है। यह एयरलाइन 24 गंतव्यों के लिए उड़ान सेवाएं संचालित करती है।

दुनिया की 10 सस्‍ती एयरलाइंस : टॉप पर air asia,करा रही 99 रुपये में हवाई सफर

4- इजीजेट

यह ब्रिटिश विमनन कंपनी है। यह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की उड़ान सेवाएं मुंहैया कराती है। यह दुनियाभर में 124 गंतव्यों पर उड़ान सेवाओं का संचालन करती है। यह ब्रिटिश एयरलाइन 30 देशों में 820 रूटों पर उड़ान सेवाएं देती है।

दुनिया की 10 सस्‍ती एयरलाइंस : टॉप पर air asia,करा रही 99 रुपये में हवाई सफर

3- जेटब्ल्यू एयरवेज

यह अमेरिका की 6वीं सबसे बड़ी एयरलाइन है। दुनिया में सस्ती हवाई यात्रा उपलब्ध कराने वाली यह विमानन कंपनी 101 गंतव्यों के लिए उड़ान सेवाएं संचालित करती है।

दुनिया की 10 सस्‍ती एयरलाइंस : टॉप पर air asia,करा रही 99 रुपये में हवाई सफर

2- नॉरवेगन

इस एयरलाइन का मुख्यालय नार्वे में है। यह यूरोप की 9वीं सबसे बड़ी विमान कंपनी है। सस्ती हवाई यात्रा उपलब्ध कराने वाली यूरोप में तीसरी सबसे बड़ी विमान कंपनी है। यह 132 गंतव्यों पर उड़ान सेवाएं मुहैया कराती है।

दुनिया की 10 सस्‍ती एयरलाइंस : टॉप पर air asia,करा रही 99 रुपये में हवाई सफर

नोट - यह खुलासा स्काईट्रैक्स ने किया है। इसके लिए उसने अगस्त 2016 से मई 2017 के बीच एक विस्तृत सर्वे किया था।

Business News inextlive from Business News Desk