- कोहरे की वजह से दो महीने से कैंसिल चल रही थीं फ्लाइट्स

- सोमवार को गोरखपुर से दिल्ली के लिए शुरू होगी उड़ान

- 11 फरवरी से दिल्ली व कोलकाता का भी सफर होगा आसान

GORAKHPUR: हवाई सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए राहत भरी खबर है। कोहरे की वजह से बीते दो महीने से लगातार कैंसिल चल रही फ्लाइट आज से फिर उड़ाने भरने लगेंगी। सोमवार से गोरखपुर से दिल्ली के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट शुरू हो रही है। ऐसे में अब पैसेंजर्स के लिए दिल्ली दूर नहीं होगी, बल्कि एक बार फिर गोरखपुराइट्स महज चंद घंटों में ही हवाई सफर के जरिए दिल्ली का सफर तय कर सकेंगे।

दूर होंगी समस्याएं

इतना ही नहीं 11 फरवरी से ही स्पाइस जेट भी अपनी दिल्ली व कोलकाता की दोनों उड़ान शुरू कर रही है। ऐसे में इस महीने पैसेंजर्स की सभी समस्याओं से निजात मिल जाएगा। 11 फरवरी से दिल्ली व कोलकाता की उड़ान भी शुरू हो जाएंगी। इसके लिए एयरलाइंस कंपनी की ओर से तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं और टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। फिलहाल सोमवार से एयर इंडिया अपनी उड़ान शुरू कर रही है। यह फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 12.30 बजे उड़ान भरकर 2.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। जबकि यहां से 2.45 बजे उड़ान भरकर शाम 4.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। दरअसल ठंड शुरू होते ही कोहरे की मार फ्लाइटों पर भी पड़ने लगी थी। ऐसे में यहां सिविल एयरपोर्ट पर आईएलएस (इंस्ट्रूमेंट लैडिंग सिस्टम) नहीं होने से विजिविल्टी में दिक्कतों की वजह से उड़ानें लंबे समय से कैंसिल चल रही थीं।