- ढाई घंटे की देरी से उड़ी एयर इंडिया की फ्लाइट

- कैंसिल होने की आशंका में एयरपोर्ट पर परेशान रहे पैसेंजर्स

GORAKHPUR: दिल्ली से गोरखपुर आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट मंगलवार को ढाई घंटे की देरी से पहुंची। टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से विमान को गोरखपुर पहुंचने में विलंब हुआ। निर्धारित समय से एयरपोर्ट पहुंचे पैसेंजर्स प्लाइट कैंसिल होने की आशंका में परेशान रहे। पूछताछ काउंटर पर पैसेंजर्स जानकारी लेते रहे। फ्लाइट के पहुंचने पर यात्रियों ने राहत महसूस की।

शुरू होगी नई फ्लाइट

गोरखपुर से दिल्ली जाने के लिए एयर इंडिया की एक नई प्लाइट शुरू करने की तैयारी चल रही है। विमान कंपनी के अधिकारियों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इसका प्रपोजल भी तैयार करा लिया गया है। एयरपोर्ट से जुड़े लोगों का कहना है कि गोरखपुर से नई फ्लाइट सुबह सात बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी। लौटते समय सुबह आठ बजे दिल्ली के लिए टेक ऑफ करेगी। इससे दिल्ली जाने के लिए दिन में दो बार फ्लाइट मिल सकेगी। मार्च के अंत तक नए विमान के उड़ान भरने की संभावना जताई जा रही है।