27 से 31 अगस्त तक मौका
एयर इंडिया ने बुधवार से 5 दिनों के लिये केवल 100 रुपये मे एयर टिकट देने का फैसला किया है. 'एयर इंडिया डे' को सेलिब्रेट करते हुये एयर इंडिया अगले पांच दिन तक 100 रुपये(टैक्स एक्स्ट्रा) में टिकट देगा. एयर इंडिया की तरफ से जारी किये गये स्टेटमेंट में कहा गया है कि,'एयरलाइंस एयर इंडिया अपना नया ऑफर लॉन्च कर रही है. इस स्कीम के तहत 100 रुपये में एयर टिकट दी जायेगी. हालॉकि इसके लिये पैसेंजर्स को टैक्स अतिरिक्त चुकाने होंगे. आपको बता दें कि कंपनी यह टिकट केवल एयर इंडिया की वेबसाइट पर ही पांच दिन यानि 27 से 31 अगस्त तक बेचेगी. इसके तहत 27 अगस्त से 30 सितंबर के बीच यात्रा की जा सकती है.'

एयर इंडिया डे
गौरतलब है कि यह पहली बार है जब एयरलाइंस 'एयर इंडिया डे' को सेलिब्रेट करने जा रही है. इसके लिये एक फंक्शन भी होगा, जिसमें एयर इंडिया के बेहतरीन कर्मचारियों को पुरस्कार भी दिये जायेंगे. आपको बता दें कि साल 2007 में आज ही के दिन एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस का मर्जर हुआ था. कंपनी इस स्पेशल डे को अलग तरह से सेलिब्रेट कर रही है, जिसके तहत ही यह 100 रुपये वाली स्कीम बनाई गई है.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk