एयरइंडिया ने सस्ता किया किराया

एयरइंडिया ने काठमांडु जाने वाली अपनी फ्लाइट्स के किराए को सस्ता कर दिया है. नेपाल में आए भूकंप तो देखते हुए एयरइंडिया ने यह कदम उठाया है. इस कदम के तहत काठमांडु जाने वाली फ्लाइट्स का किराया 70 प्रतिशत तक कम कर दिया है. इन फ्लाइट्स में दिल्ली, कोलकाता और वाराणसी से काठमांडु जाने वाली फ्लाइट्स शामिल हैं. पहले इन फ्लाइट्स का किराया 14000 रुपये था जो अब घटकर 4700 रुपये हो गया है.

कैंसलेशन चार्जेज भी हटाए

एयरइंडिया ने नेपाल समेत पूरे उत्तरभारत में आए भूकंप से प्रभावित अपने ग्राहकों की मदद करने का फैसला किया है. इस पहल में काठमांडु जाने वाली मुख्य फ्लाइट्स के साथ-साथ दो मई तक प्री-बुक्ड फ्लाइट्स को कैंसल करने पर लगने वाले शुल्क को भी निरस्त कर दिया है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk