LUCKNOW:

राजधानी की हवा लगातार प्रदूषित होती जा रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए जाने वाले एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) बुलेटिन में गुरुवार को एक्यूआई 322 दर्ज किया गया। जो परमीसिबल लिमिट 100 से कहीं अधिक है। लखनऊ का यह प्रदूषण स्तर दिल्ली से काफी अधिक है। सुबह शाम दिखने वाला स्मोग सेहत पर खतरनाक असर डाल सकता है।

 

लगातार बढ़ रहा प्रदूषण

सीपीसीबी के आंकड़ों पर नजर डालें तो एक हफ्ते में राजधानी में प्रदूषण के स्तर में इजाफा हो रहा है। 2 नवंबर को एक्यूआई सिर्फ 322 रिकार्ड किया गया। जबकि एक नवंबर को स्तर 301 रहा। जबकि मानकों के अनुसार यह स्तर 100 से अधिक नहीं होना चाहिए। इसमें पीएम 10 व पीएम 2.5 का हवा में स्तर मापा जाता है और उसी बेस पर एक्यूआई डिसाइड होता है।

 

हो सकती हैं समस्याएं

डॉक्टर्स के अनुसार एक्यूआई का स्तर 100 से ऊपर होने पर लोगों को सांस लेने में कठिनाई, अस्थमा और हार्ट की बीमारियां हो सकती हैं। जबकि 300 के ऊपर एक्यूआई वाली हवा में लंबे समय तक सांस लेने पर गंभीर सांस की बीमारियां और कैंसर का खतरा रहता है।

 

प्राइवेट वाहन भी एक कारण

एक्सप‌र्ट्स के अनुसार शहर में प्रदूषण की मुख्य वजह प्राइवेट वाहन हैं। रेंगता ट्रैफिक इस समस्या को बढ़ा रहा है। केजीएमयू के रेस्पीरेटरी मेडिसिन डिपार्टमेंट के डॉ। राजीव गर्ग के अनुसार वाहनों से निकलता धुंआ प्रदूषण के लिए जिम्मेदार हो सकता है। सीएसआईआर-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टॉक्सिकोलॉजी रिसर्च की एनवॉयरनमेंट मानीटरिंग डिवीजन ने दीपावली के दौरान राजधानी के सात एरिया में एयर क्वॉलिटी सर्वे किया था। जिसमें विकास नगर सर्वाधिक प्रदूषित मिला। हालांकि दिवाली के दौरान पिछले वर्ष की अपेक्षा कमी थी लेकिन इस वर्ष भी यह स्तर चिंताजनक स्तर से अधिक था। आईआईटीआर के निदेशक प्रो। आलोक धवन के अनुसार दीपावली से पहले, दीपावली के दिन और दीपावली के बाद भी प्रदूषित कणों की मात्रा वायु में मानकों से कहीं अधिक मिली।

 

क्या है पीएम 2.5

ये हवा में फैले अति सूक्ष्म खतरनाक कण हैं, जो हमारे फेफड़ों में प्रवेश कर जाते हैं। इन 2.5 माइक्रोग्राम से छोटे कणों को पर्टिकुलेट मैटर 2.5 या पीएम 2.5 कहा जाता है। प्रत्येक क्यूबिक मीटर हवा में पीएम 2.5 कणों का स्तर जानकर प्रदूषण का आकलन किया जाता है। ऐसे ही 10 माइक्रोग्राम से छोटे कणों को पीएम 10 कहा जाता है।

 

 

दो नवंबर को एक्यूआई-(स्रोत- सीपीसीबी)

कानपुर 300

लखनऊ 322

दिल्ली 311

हैदराबाद 137

नोयडा 321

वाराणसी 155

मुंबई 25

 

 

पिछले कुछ दिनों का एक्यूआई-(स्रोत- सीपीसीबी)

2 नवंबर 322

1 नवंबर 301

31 अक्टूबर 149

30 अक्टूबर 340

29 अक्टूबर 256

28 अक्टूबर 256

27 नवंबर 259