बंगलुरू से कोच्चि, गोवा और चैन्नई फ्लाइट शुरू

एयर एशिया ने बंगलुरू से कोच्चि जाने के लिए एक रेगुलर फ्लाइट शुरू की है. इस फ्लाइट के शुरू होने से बंगलुरू से कोच्चि जाने वालों के लिए कोच्चि तक का सफर आसान हो जाएगा. इस बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि एयर एशिया ने शुरूआती दिनों के लिए इस रूट पर 500 रुपये में प्रमोशनल टिकट ऑफर किए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने बंगलुरू से गोवा और चैन्नई जाने फ्लाइट्स भी शुरू की हैं.

समय से पहले चलने वाली फ्लाइट

एयर एशिया फ्लाइट के बारे में कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि बंगलुरू से चलने वाली एयर एशिया की फ्लाइट कोच्चि 9:55 AM पर पहुंच गई जबकि इसकी टाइमिंग 10:01 AM थी. इसके अलावा वापस बंगलुरू जाने वाली फ्लाइट ने भी तीन मिनट पहले ही टेक ऑफ ले लिया. इस फ्लाइट को 10:20 को टेक ऑफ लेना था और यह 10:17 पर ही उड़ गई. इस फ्लाइट की टाइम पर गंतव्य तक पहुंचाने के ट्रेंड से यह सर्विस सेक्टर में खासी लोकप्रिय हो सकती है. गौरतलब है कि बंगलुरू में कई बड़ी आईटी कंपनियों के ऑफिस और प्रॉडक्शन बेस हैं.

किया था पूरा एनालिसिस

इस फ्लाइट के बारे में बताते हुए एयर एशिया इंडिया के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर मित्तु चांडिल्य ने कहा कि उनकी टीम ने इस रूट को अच्छी तरह से स्टडी किया हुआ है. वे इस रूट पर पहली बार हवाई जहाज से यात्रा करने वालों को अपनी फ्लाइट से ट्रेवल करवाने में सफल होंगे.

Business News inextlive from Business News Desk