नए उपभोक्ता भी जुड़ सके

मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी एयरसेल देश में मोबाइल कस्टमर्स के बीच अपनी स्िथति को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसके लिए अपने उपभोक्ताओं को बेहतर सर्विस देने के साथ ही उनके लिए एक से बढ़कर एक योजनाएं भी ला रही है। जिससे उसके उपभोक्ता इन किफायती योजनाओं का लाभ उठा सकें। इसके अलावा नए उपभोक्ता भी उससे जुड़ सके। हालांकि आज एयरसेल के ग्राहक काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में कंपनी ने अब एक बार फिर अपने कस्मटर्स को एक शानदार तोहफा दिया है। एयरसेल ने मोबाइल इंटरनेट उपयोग करने वाले ग्राहकों को डाटा रिचार्ज पर फ्री कॉलिंग की पेशकश की है. जिससे की उसके उपभोक्ता एयरसेल से काल करने लिए भी इसका ज्यादा से उपयोग करें।

उत्पाद का लाभ उठा पायेंगे

इस संबंध में कल मोबाइल सेवा प्रदाता एयरसेल कंपनी ने इस स्कीम को लॉन्च करते हुए कहा कि आज के दौर में वॉयस कॉलिंग बेहद जरूरी है। वहीं डाटा भी  आज की लाइफ स्टाइल का जरूरी हिस्सा है। ऐसे में कंपनी की कोशिश है कि इसके उपभोक्ता वॉयस कालिंग और डाटा दोनों का इस्तेमाल करें। जिससे अब एयरसेल के ग्राहक किफायती डाटा रिचार्ज के साथ ही एक अतिरिक्त उत्पाद का लाभ उठा पायेंगे. इतना ही नहीं कंपनी इस उत्पाद के अलावा लोकल और एसटीडी कॉलिंग के लिए आकषर्क कॉल दरों की पेशकश कर रही है। वहीं देश की राजधानी दिल्ली में इस पेशकश के तहत 196 रुपये के डाटा रिचार्ज पर एक जीबी टू-जी डाटा भी उपलब्ध होगा। 20 हजार सेंकेंड लोकल और नेशनल कॉलिंग की सुविधा मिलेगी, जिसकी वैधता 28 दिन है और एक पैसा प्रति सेकेंड की कॉल दर का लाभ 90 दिनों तक उठा सकेंगे।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk