- जू के पेड़ काटने से लेकर गोल्फ क्लब की लापरवाही पर हुई चर्चा

- एयरपोर्ट तक पहुंचने वाली सड़क को वाटर लॉगिंग और मच्छर से बचाया जाएगा

PATNA : पिछले दिनों रनवे पर पंछी से प्लेन टकराने के मामले को एडमिनिस्ट्रेशन गंभीरता से ले रहा है। हवाई सफर में आने वाले अड़चन से बचने हर जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। अब तक एयरपोर्ट ऑथॉरिटी बूचड़खाना से ही परेशान थी, लेकिन अब इनके लिए गोल्फ क्लब में होने वाली पार्टी भी परेशानी की बड़ी वजह बन रही है। एयरपोर्ट डायरेक्टर सोनो मरांडी ने बताया कि गोल्फ क्लब में चलने वाली पार्टियों की वजह से जो कचरा जहां-तहां फेंका जाता है। उस पर चील मंडराते रहता है और इससे प्लेन लैडिंग और टैक ऑफ के दौरान काफी परेशानी आती है। हवाई सफर में किसी भी तरह की बाधा और सफर को स्मूथ बनाने के लिए पटना कमिश्नर डॉ। एन विजयलक्ष्मी ने इससे रिलेटेड तमाम ऑफिसर्स से बात की और उन्हें जरूरी निर्देश दिए। इस मीटिंग में पटना कमिश्नर ने कहा कि निर्देश दिया है कि एयरपोर्ट के आसपास सफाई, जलजमाव को दूर करना और मच्छरों के प्रकोप को कम करने के लिए नगर निगम को निर्देश दिए गए हैं। इस पर डिप्टी निगम कमिश्नर ने कहा कि अब यहां रोजाना फागिंग का अरेंजमेंट किया जाएगा, साथ ही आसपास के एरिया में आवश्यक डस्टबीन भी लगाने का निर्देश दिया गया है। इसमें निगमकर्मी और एयरपोर्ट के स्टाफ संयुक्त रूप से मिलकर काम करेगी।

जू व आसपास के काटे जाएंगे पेड़

प्लेन लैडिंग में आ रही परेशानी को लेकर पटना कमिश्नर ने वन विभाग के ऑफिसर को निर्देश दिए है कि वो जू और आसपास के एरिया के पेड़ों की छटाई ससमय कर दे, ताकि किसी भी तरह की कोई परेशानी न आए। साथ ही कहा कि एयरपोर्ट पर सेफ लैडिंग को लेकर तमाम डिपार्टमेंट और एजेंसी एक साथ मिलकर बेहतर काम को अंजाम दे। पटना कमिश्नर के सभागार में आयोजित बैठक में डीआईजी अजिताभ कुमार, डीएम मनीष कुमार वर्मा, सीनियर एसपी मनु महाराज, एयरपोर्ट डायरेक्टर सोनो मरांडी, सीआईएसएफ के कमांडेंट राजेश, सिविल सर्जन डॉ। केके मिश्रा, डिप्टी निगम कमिश्नर प्रभु राम, जू के डायरेक्टर एस चंद्रशेखर और एयरपोर्ट बिहटा के विंग कमांडर आरके सिंह सहित कई ऑफिसर्स मौजूद थे।