-शासन ने जारी किए 56 करोड़

-डीएम कौशल राज शर्मा ने दी जानकारी

LUCKNOW: चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तार का काम काफी लंबे समय से अटका है, लेकिन अब यह जल्द ही शुरू किया जाएगा। विस्तार के लिए 56 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। जिससे तीन गांवों में समझौते हो रहे हैं। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में जनपद प्रभारी मंत्री राजेश अग्रवाल की मौजूदगी में डीएम कौशल राज शर्मा ने यह जानकारी दी।

550 करोड़ की डिमांड

प्रभारी मंत्री कलेक्ट्रेट स्थित डॉ। एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में वर्तमान सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पत्रकारों को जिले में हुए विकास कार्यो की उपलब्धियों की जानकारी दे रहे थे। इस दौरान डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि एयरपोर्ट विस्तार के लिए 550 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया था। इसके अलावा शहीद पथ को एयरपोर्ट से जोड़ने के लिए 220 करोड़ रुपए मांगे गए हैं।

जल्द शुरु होगा आउटर रिंग रोड का काम

जिलाधिकारी ने बताया कि 94 किलोमीटर लंबी आउटर रिंग रोड़ का काम भी जल्द शुरू हो जाएगा। इसके लिए 66 गांवों में जमीन अधिग्रहण होना है। जिसमें से 13 गांवों के लिए 297 करोड़ रुपए आए हैं। जिसमें 249 करोड़ रुपए किसानों में बांटा जा चुका है। 66 गांवों में करीब 1700 करोड़ रुपए बंटने हैं। मेट्रो के दूसरे चरण में मुंशी पुलिया तक काम दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

904 सड़के गड्ढामुक्त

प्रभारी मंत्री राजेश अग्रवाल ने दावा किया कि शहर में 958 मार्गो को गड्ढामुक्त करने का लक्ष्य था। जिसमें से 904 को गड्ढामुक्त कर लिया गया है। जबकि नई सड़कों मं 15 सड़कों के सापेक्ष 11 का काम पूरा कर लिया गया है।

2017-18 में कुल 94383 लाभार्थियों को नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन दिए गए। और ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत 22 इकाइयों मे 720 को रोजगार उपलब्ध कराया गया.इस मौके पर डीएम कौशल राज शर्मा, सीडीओ प्रशांत शर्मा, एडीएम प्रशासन श्रीप्रकाश गुप्ता, एडीएम एफआर अवनीश सक्सेना, जिला विकास अधिकारी पीके सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी केएस मिश्रा, उपायुक्त आजीविका मिशन सतीश चंद्र मिश्र, उप निदेशक दीवान सिंह यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

बॉक्स

हटाए कब्जे, 45 पर एफआईआर

वित्त मंत्री ने बताया कि बीते वर्ष में राजस्व विभाग के अंतर्ग 2485.2564 हे। भूमि अवैध कब्जे में पायी गयी। ग्राम सभा की भूमि पर कब्जा करने वाले 45 लोगों के खिलाफ भूमाफिया चिन्हित कर एफआईआर दर्ज कराई गई और 581 हेक्टेयर भूमि को मुक्त कराया गया। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए श्रावस्ती माडल के तहत 159 टीमों ने 162 ग्रामों के दौरे किये गए और मौके पर 377 शिकायतों का निस्तारण कराया गया। कृषक दुर्घटना के 66 लाभार्थियों को 5 लाख की दर से 330 लाख का भुगतान कराया गया। ऊर्जा विभाग द्वारा 1944 मजरो के सापेक्ष 1769 मजरों को विद्युतीकरण किया जा चुका है। नये कनेक्शन देने के अंतर्गत 10000 के सापेक्ष 1852 बिजली कनेक्शन दिए जा चुके है। प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना सौभाग्य के तहत शहरी व ग्रामीण इलाकों में 146 करोड़ लागत के साथ 98150 घरो में कनेक्शन देने का लक्ष्य है।

बॉक्स

टॉयलेट का लक्ष्य पूरा नहीं

प्रभारी मंत्री ने बताया कि 34245 लक्ष्य के सापेक्ष 29194 शौचालयों का निर्माण पूरा कर लिया गया है और 60 गांवों को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है। पीएम आवास योजना के तहत कुल 6202 आवास पूर्ण किये जा चुके है। फसल ऋण मोचन योजना के तहत 31119 किसानो ंको उनके द्वारा व्यवसायिक व सहकारी बैंको ंसे लिए गए एक लाख रुपए तक के 185.24 करोड़ की राशि दी गई।