- मुख्य टर्मिनल भवन में बने पर्यटन सूचना केन्द्र की फाल्स सीलिंग भरभरा कर गिरी

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ

करोड़ो रुपये खर्च कर तैयार हुए लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन में हुए निर्माणों की हकीकत अब सामने आने लगी है। इसका जीता जागता उदाहरण मंगलवार को उस वक्त देखने को मिला जब हवाईअड्डे के मुख्य टर्मिनल भवन में स्थित पर्यटन सूचना कार्यालय की फाल्स सीलिंग दोपहर ढाई बजे अचानक गिर गई। संयोग अच्छा था कि उसी समय वहां तैनात पर्यटक सूचना अधिकारी उमाशंकर सिंह टॉयलेट के लिए बाहर निकले थे और किसी प्लेन की टाइमिंग न होने के कारण ऑफिस खाली था। सीलिंग गिरने की सूचना पर हवाईअड्डे के टर्मिनल भवन में आधे घंटे तक अफरातफरी की स्थिति बनी रही। फाल्स सीलिंग गिरने की सूचना मिलने के बाद मौके पर एयरपोर्ट निदेशक डीएस गढि़या, सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट पवन मिश्रा मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया।

हर साल खर्च होते हैं लाखों रुपये

करोड़ों रुपये खर्च कर बने टर्मिनल भवन की मरम्मत के लिए हर लाखों रुपये का टेंडर भी जारी किया जाता है लेकिन अधिकारियों द्वारा ध्यान न दिए जाने के चलते ठेकेदार टर्मिनल भवन में छोटे-छोटे कार्य कराने के बाद पैसा पास करा लेते हैं और पूरे टर्मिनल भवन की छत पर लगायी गयी फाल्स सीलिंग की मरम्मत तक नहीं कराते। जिसके कारण आये दिन फाल्स सीलिंग का कोई न कोई हिस्सा टूट रहा है। इस बारे में एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि फाल्स सीलिंग का गिर जाना कोई बड़ी बात नहीं है।